scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में है इन सेलेब्स का लव अफेयर, किसी ने किया ऑफिशियल तो किसी ने साधी चुप्पी

किसद्धार्थ-कियारा, केएल राहुल-अथ‍िया
  • 1/8

कहते हैं ना प्यार किसी से छुपा नहीं सकते. कुछ ऐसा ही हाल बॉलीवुड की पॉपुलर सेलेब्स का भी है जिनके लाख छ‍िपाने के बावजूद उनकी लव लाइफ का हिंट मिल ही जाता है. कुछ सेलेब्स ने अपने रिश्ते को ऑफ‍िश‍ियल कर दिया तो वहीं कुछ अभी भी अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते हैं. आइए जानें उन सेलेब्स के नाम जिनके लव अफेयर्स पर काफी चर्चाएं हैं. 

किम शर्मा-लिएंडर पेस
  • 2/8

किम शर्मा- लिएंडर पेस

किम शर्मा और टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के रिलेशन को लेकर पहले अफवाहें उड़ी थीं. दोनों को वॉक पर और गोवा वेकेशन पर साथ देखा गया था. उनकी रोमांट‍िक तस्वीरों पर फैंस ने दोनों के रिलेशन के कयास लगाने शुरू कर दिए थे. ये अफवाहें और तेज होती इससे पहले किम शर्मा ने लिएंडर पेस संग अपने रिलेशनश‍िप को इंस्टा ऑफ‍िश‍ियल कर दिया है. 
 

दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ
  • 3/8

दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड गल‍ियारे में जिस जोड़ी के अफेयर की खबर काफी सालों से चली आ रही है वो हैं दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ. बागी 2 में साथ नजर आने के बाद से उनके र‍ियल लाइफ रिलेशनश‍िप की खबरें चलने लगी थीं. दोनों को इवेंट्स, पार्टीज, जिम और यहां तक क‍ि फुटबॉल ग्राउंड में भी साथ देखा गया है. दोनों ही सेलेब्स ने अपने रिश्ते पर आज तक चुप्पी बनाए रखी है और एक-दूसरे को दोस्त बताते हैं. 

Advertisement
रोहन श्रेष्ठा-श्रद्धा कपूर
  • 4/8

श्रद्धा कपूर-रोहन श्रेष्ठा

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद प्राइवेट रहती हैं. लेक‍िन पब्ल‍िक की नजर से बच पाना इतना आसान नहीं है. श्रद्धा और प्रोफेशनल फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा के रिलेशन में होने की चर्चा काफी समय से आ रही है. दोनों की शादी की भी अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि श्रद्धा के पापा शक्त‍ि कपूर ने कहा कि रोहन उनके फैमिली फ्रेंड हैं और उन्होंने अभी तक श्रद्धा का हाथ नहीं मांगा है.  

विद्युत जामवाल-नंद‍िता महतानी
  • 5/8

विद्युत जामवाल-नंद‍िता महतानी

एक्टर विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंद‍िता महतानी ने जनवरी में अपने रिश्ते को पब्ल‍िकली अनाउंस किया था. इससे पहले उनके रिलेशन की थोड़ी बहुत खबरें थीं. दोनों ने शुरुआत से ही अपने रिश्ते को बेहद प्राइवेट रखा था. हाल ही में दोनों ने ताजमहल के दीदार किए जहां नंद‍िता के हाथ में अंगूठी देखी गई थी. 
 

विद्युत जामवाल-नंद‍िता महतानी
  • 6/8

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद, उनकी सगाई के कयास लगाए जाने लगे थे. एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी विद्युत और नंद‍िता की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी थी. फिलहाल, विद्युत और नंद‍िता ने अब तक इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.  

अथ‍िया-केएल राहुल
  • 7/8

अथ‍िया शेट्टी-केएल राहुल

क्रिकेट और मनोरंजन जगत का नाता तो बहुत पुराना है. सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथ‍िया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल को लेकर भी काफी शोर है. इंग्लैंड से उनकी तस्वीरों ने फैंस के शक को और मजबूत कर दिया कि दोनों रिलेशन में हैं. हालांकि अथ‍िया और केएल राहुल ने अभी तक अपने रिलेशन से पर्दा नहीं हटाया है पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स तो यही बताते हैं. 

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 8/8

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

अगर आपको लगता है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सिर्फ अपनी फिल्म शेरशाह के कारण से चर्चा में हैं तो आप गलत हैं. दोनों के अफेयर की खबर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. उनके वेकेशंस और पब्ल‍िक प्लेसेज में साथ नजर आना, उनके लव अफेयर की ओर इशारा करते हैं. कई बार पूछे जाने के बावजूद दोनों ने इस बात पर कोई हामी नहीं भरी पर इनकार भी नहीं किया है. फैंस को इंतजार है कि कियारा और सिद्धार्थ कब अपने रिश्ते पर ऑफ‍िश‍ियल मुहर लगाएंगे. 
 

Advertisement
Advertisement