scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

New Year सेलिब्रेशन मनाने निकले बॉलीवुड सेलेब्स, देखना ना भूलें Airport Looks

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
  • 1/10

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं जो हर पार्टी त्योहार में हमेशा आपको साथ नजर आएंगे. हर बार दोनों नए साल की शुरुआत एक साथ ही करते हैं. इस बार भी दोनों नया साल मनाने इंडिया से बाहर जा रहे हैं. एक दूसरे का हाथ पकड़े दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. रणवीर एयरपोर्ट लुक में ब्लैक जीन्स, व्हाइट टी-शर्ट और साथ में हैट पहने काफी डैशिंग लगे. दीपिका ने पैंट और टी-शर्ट में कैजुअल लुक कैरी किया हुआ है. 
 

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 2/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मालदीव में नए साल की शुरुआत करने वाली हैं. दोनों को रवाना होते वक्त एयरपोर्ट पर साथ में देखा गया. तस्वीर में कियारा ने पिंक कलर की कैजुअल ड्रेस पहनी हुई है वहीं सिद्धार्थ ट्राउजर, टी-शर्ट और जैकेट पहने नजर आए. दोनों को साथ में इससे पहले भी कई बार स्पॉट किया गया है. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया है.

अर्पिता खान शर्मा
  • 3/10

सलमान खान की बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा और अपने दोनों बच्चों आहिल और अयात के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. अर्पिता के साथ उनके परिवार के कई लोग भी उनके साथ वीकेंड मनाने जा रहे हैं.

Advertisement
दिशा पाटनी
  • 4/10

बालीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी अपना नया साल इंडिया के बाहर ही सेलिब्रेट करने वाली हैं. हाल ही में उनको भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है जिसमें उन्होंने रिप्ड जीन्स के साथ ब्राउन टॉप पहना है. दिशा फिलहाल मालदीव में अपना वीकेंड एजॉय कर रही हैं. 

सोनल चौहान
  • 5/10


इन सभी सेलेब्स के बीच सोनल चौहान भी एयरपोर्ट पर नजर आईं, वह भी अपना नया साल इंडिया के बाहर ही सेलिब्रेट करना चाहती हैं. पिंक कलर के कैजुअल आउटफिट में रवाना होते वक्त सोनल ने पैपराजी को पोज भी दिया.

सोहा अली खान और कुणाल खेमु
  • 6/10


बॉलीवुड कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमु भी अपने बच्चों के साथ कई बार वीकेंड पर घूमते नजर आते हैं. दोनों इस बार नया साल इंडिया से बाहर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल में सोहा कुणाल को उनके बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया जिसमें कुणाल अपनी बेटी को कंधे पर बिठाए हुए हैं.

रितेश देशमुख और जेनेलिया
  • 7/10

कुणाल और सोहा के साथ साथ बॉलीवुड के क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया भी इस बार का नया साल अपने बच्चों के साथ मनाने जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर जेनेलिया और रितेश को उनके बच्चों के साथ रवाना होते हुए स्पॉट किया गया.

श्वेता बच्चन- नव्या नवेली नंदा
  • 8/10

महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ नए साल का जश्न मनाएंगी. मां बेटी को एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया. बच्चन परिवार से होने के बावजूद भी श्वेता ग्लेमर की दुनिया से दूर रही हैं. अपने करियर में श्वेता एक पत्रकार, मॉडल रह चुकी हैं.

एजाज खान और पवित्रा पुनिया
  • 9/10

बिग बॉस 14 में मिले एजाज खान और पवित्रा पुनिया अपने प्यार को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में एजाज खान ने पैपराजी के सामने पवित्रा को गोद में उठा लिया था. और अब दोनों को साथ में दोबारा एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. कपल इंडिया से बाहर एक साथ अपने नए साल की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Advertisement
सोहेल खान-सलमा खान
  • 10/10

बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान अपनी मां के साथ घूमने निकल पड़े हैं. नया साल वह अपनी मां के साथ ही मनाएंगे. दोनों को हाथ पकड़े हुए एयरपोर्ट पर देखा गया. तस्वीरों में सोहेल अपनी मां सलमा खान के साथ केजुअल आउटफिट में नजर आए. 

Advertisement
Advertisement