दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अब अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों की ओर रुख कर चुके हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी है. बाबिल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कॉलेज ड्रॉप आउट करने की बात साझा की है.
बाबिल की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री के कई टॉप एक्टर्स एक्टिंग के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं. कॉलेज ड्रॉप आउट करने वालों की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट समेत सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल है. आइए जानें किसने कहां तक पढ़ाई की है.
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने पोस्ट-ग्रेजुएशन में भी एडमिशन लिया था लेकिन एक्टिंग लाइन में आने के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई यहीं खत्म कर दी.
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे. उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एंट्रांस एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल किया था. इसके अलावा भी उन्होंने 11 इंजीनियरिंग एग्जाम्स क्लियर किए थे. वे फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी थे. लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए सुशांत ने कॉलेज के तीसरे साल में कॉलेज छोड़ दिया था.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ग्रेजुएशन कर रहे थे जब उन्हें उनकी पहली फिल्म ऑफर हुई. इस ऑफर के मिलने के बाद रणबीर ने अपनी पढ़ाई छोड़ फिल्मों में करियर बनाना शुरू किया.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा जब 12वीं में थीं तब उन्होंने मिस वर्ल्ड का टाइटल जीता था. ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीतने के बाद उन्हें कई ऑफर्स आने लगे. ऐसे में उन्होंने 12वीं पूरी करने के बाद मॉडलिंग और एक्टिंग करना शुरू कर दिया.
सलमान खान
सलमान खान ने कॉलेज को बीच में ही छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मी बैकग्रांउड वाली अपनी फैमिली का रास्ता चुना और बॉलीवुड में आगे की राह बनाई.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने स्कूलिंग करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखी थी. अभी उन्होंने ग्रेजुएशन शुरू ही किया था कि उन्हें मॉडलिंग के ऑफर्स मिलने लगे. फिल्मों में अपना भविष्य बनाने के लिए दीपिका ने बीच में ही ग्रेजुएशन छोड़ दी थी.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने भी ज्यादा पढ़ाई नहीं की है. उन्होंने मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए कॉलेज छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर तलाशना शुरू किया.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने बॉस्टन यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजी कोर्स में एडमिशन लिया था. पढ़ाई के बीच में ही श्रद्धा को उनकी पहली फिल्म तीन पत्ती का ऑफर मिला, जिसके लिए श्रद्धा ने एडमिशन के एक साल बाद ही कॉलेज छोड़ दिया.
कटरीना कैफ
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कटरीना कैफ बचपन से ही एक देश से दूसरे देश ट्रैवल करती रही हैं. इस वजह से उन्हें कभी एक ही स्कूल में पढ़ने का मौका नहीं मिल पाया. उन्होंने घर पर ही पढ़ाई की और मॉडलिंग में आने के बाद पढ़ाई छोड़ दी.
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट फिल्मों में हर बारीकी का ध्यान रखते हैं लेकिन शिक्षा के मामले में वे भी पीछे छूट गए. आमिर ने 12वीं पूरी करने के बाद ही फिल्म लाइन ज्वॉइन कर ली थी. उन्होंने आगे पढ़ने के बजाय फिल्मों में अपना करियर संवारने का फैसला लिया.
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या बचपन से ही ब्राइट स्टूडेंट रही हैं. उन्होंने आर्किचेक्चर में एडमिशन लिया था लेकिन फिल्मों में आने के लिए एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी.