scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

साल 2020 में इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने दी 'गुड न्यूज', चर्चा में रहे ये नन्हें मेहमान

शिल्पा शेट्टी
  • 1/11

साल 2020 यूं तो कई मायनों में बुरा साबित हुआ है लेकिन बावजूद इसके कुछ चीजें ऐसी रहीं जिन्होंने इस साल में खुशियों के कुछ पल जोड़ दिए. इस साल कई बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज के घरों में किलकारियां गूंजीं और उनके घरों में एक नन्हें मेहमान की एंट्री हुई. चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में जो इस साल मां बनी हैं.

शिल्पा शेट्टी
  • 2/11

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को अपने दूसरी बार मां बनने की खबर दी थी. शिल्पा 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के जरिए मां बनीं और इस तरह उनके परिवार में दूसरे बच्चे की एंट्री हुई. शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समिशा रखा.

अमृता राव
  • 3/11

अमृता राव

विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव ने लंबे वक्त तक अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को सीक्रेट बनाए रखा. उनकी प्रेग्नेंसी की खबर तब वायरल हुई जब एक क्लीनिक के बाहर अपने पति के साथ खड़ी अमृता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जल्द ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा की और एक नवंबर को अमृता-अनमोल के परिवार में छोटा मेहमान आया जिसका नाम उन्होंने वीर रखा.

Advertisement
कल्की
  • 4/11

कल्कि केकला

कल्कि और उनके इजरायली बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग ने 7 फरवरी को फैमिली के इस नए सदस्य का स्वागत किया. दोनों ने बच्चे का नाम सैफो रखा. कल्कि ने बताया कि वो एक ऐसा नाम चाहती थीं जो किसी भी लिंग को परिभाषित न करता हो.

लीजा हेडन
  • 5/11

लीजा हेडन

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन और उनके पति डीनो लालवानी भी इस साल पेरेंट्स बने. उन्होंने फरवरी 2020 में अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया. दोनों ने अपने बच्चे का नाम लीयो रखा.

मंदिरा बेदी
  • 6/11

मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी और उनके पति राज कुशाल ने इसी साल जुलाई में डेढ़ साल की बेटी को गोद लिया और उन्होंने 2020 के दशहरे पर दुनिया को अपनी इस नन्हीं परी से रूबरू कराया.

नताशा
  • 7/11

नताशा स्टेनकोविक 

नच बलिए 9 का हिस्सा रहीं नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के परिवार में भी इसी साल खुशियों की एंट्री हुई. 31 जुलाई 2020 को दोनों माता-पिता बने और उन्होंने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा.

आफताब शिवदासानी
  • 8/11

निन दोसांझ

एक्टर आफताब शिवदासानी और उनकी पत्नी निन दोसांझ 2 अगस्त 2020 को मम्मी-पापा बने. एक्टर ने अपने घर में आई नन्ही परी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करके फैन्स को इस गुड न्यूज के बारे में बताया.

सुमित व्यास
  • 9/11

एकता कौल

सुमित व्यास की पत्नी एकता कौल 4 जून को मां बनीं. उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम दोनों ने मिलकर वेद रखा. सुमित ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "वो एक लड़का है. उसे वेद नाम से जाना जाएगा."

Advertisement
रुसलान
  • 10/11

रुसलान मुमताज

4 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद मेरा पहला पहला प्यार के एक्टर रुसलान और उनकी पत्नी निराली मेहता माता-पिता बने. 26 मार्च 2020 को निराली ने बेटे को जन्म दिया और दोनों ने उसका नाम रेयान रखा.

शिल्पा शेट्टी
  • 11/11

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement