लॉकडाउन के दौरान दुकानों से लेकर सैलून तक सब बंद पड़े थे. इस बीच सभी को अपने-अपने घरों में ही हेयरकट लेनी पड़ी. किसी की पत्नी ने तो किसी ने खुद ही अपना हेयरकट किया. लॉकडाउन के बाद जब ये स्टार्स बाहर आए तो इनका बदला हुआ लुक भी सामने आया. इनमें संजय दत्त से लेकर कार्तिक आर्यन तक सभी बदले हुए लुक में नजर आए.
तापसी पन्नू ने लॉकडाउन में हेयरकट लिया था. उन्होंने अपने बालों को शोल्डर लेंथ से भी कम लेंथ दिया था. इस न्यू लुक को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अब लॉकडाउन के बाद उनका नया हेयरस्टाइल देखने को मिल रहा है.
मिलिंद ने लॉकडाउन के दौरान अपने लंबे बाल दिखाए थे. अब लॉकडाउन के बाद हाल ही में उन्होंने नया हेयरकट लिया है. उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे छोटे बालों में एकदम बदले अंदाज में नजर आ रहे हैं.
संजय दत्त ने कुछ महीनों पहले कैंसर से पीड़ित होने की अनाउंसमेंट की थी. ट्रीटमेंट के बाद अक्टूबर में एक्टर ने अपना लुक ही बदल लिया. उन्होंने नया हेयरकट लिया. आलिम हाकिम के सैलून से संजय दत्त का वीडियो सामने आया था, जहां खुद संजय ने अपने नए हेयरकट के साथ सिर पर आए कैंसर ट्रीटमेंट के निशान दिखाए थे.
लॉकडाउन में सैलून बंद होने के कारण सभी के हेयरकट भी बंद हो गए थे. कार्तिक आर्यन की हेयरग्रोथ भी देखने को मिली थी. इसके बाद उन्होंने हेयरकट तो करवाया, पर अब एक बार फिर वे लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान और लॉकडाउन के बाद कार्तिक का यह नया लुक उनके फैंस को भी पसंद आया.
आयुष्मान खुराना ने भी लॉकडाउन के बाद अपने हेयरस्टाइल को काफी बदल लिया है. लॉकडाउन में आयुष्मान खुराना के लंबे बाल देखने को मिले थे. अब उन्होंने अपने बालों को हेयरकट दिया है. उनका यह हेयरस्टाइल उनके फैंस को भी पसंद आ रहा है. इस लुक में आयुष्मान पहले से काफी अलग नजर आ रहे हैं.