scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सेलेब्स का फेवरेट रहा है अलीबाग, शाहरुख से विरुष्का तक के आलीशान घर मौजूद

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
  • 1/7

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत शहर अलीबाग में नया घर खरीदने की खबर है. जानकारी है कि कपल ने बहुत बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसमें नारियल और सुपारी के बगीचे भी शामिल हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
  • 2/7

वैसे अलीबाग, महाराष्ट्र में सेलेब्स का फेवरेट प्लेस रहा है. वीकेंड गेटवे हो या पार्टी के लिए सेलेब्स वहां जाना प्रिफर करते हैं. कई बी-टाउन सेलेब्स के अलीबाग में आलीशान घर हैं. जहां वे शॉर्ट ट्रिप या पार्टीज के लिए जाते हैं. जानते हैं दीपवीर से पहले कौन से सेलेब्स का अलीबाग में लग्जरी आशियाना मौजूद है.

शाहरुख के बंगले में सेलेब्स
  • 3/7

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनका अलीबाग में लैविश हॉलिडे होम है. किंग खान की इस प्रॉपर्टी का नाम Deja Vu farms है. इसमें खूबसूरत स्विमिंग पूल, ट्री हाउस, हैलीपैड से लेकर आलीशान डाइनिंग एरिया मौजूद है. शाहरुख खान पार्टी, बर्थडे सेलिब्रेशन या हॉलिडे मानने के लिए अलीबाग जाते हैं.
 

Advertisement
शाहरुख के बंगले में सेलेब्स
  • 4/7

शाहरुख का ये घर 19, 960 स्क्वायर मीटर तक फैला है. ये सी-फेसिंग है. शाहरुख खान ने अपने इस हॉलिडे होम में कई सारे बर्थडे सेलिब्रेट किए हैं. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में बी-टाउन की नामी हस्तियां यहां शिरकत कर चुकी हैं. इस घर की कीमत 14.67 करोड़ बताई जाती है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
  • 5/7

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वीकेंड गेटवे के लिए अपने अलीबाग वाले घर में जाते हैं. वहां वे फैमिली संग भी स्पॉट किए जाते हैं. अलीबाग के अपने हॉलिडे होम में विरुष्का शॉर्ट ट्रिप के लिए जाते हैं. अप्रैल में पूरे देश में लॉकडाउन लगने से पहले कपल यहीं मौजूद था.

राहुल खन्ना
  • 6/7

एक्टर राहुल खन्ना की भी आलीबाग में आलीशान प्रॉपर्टी है. वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अलीबाग स्थित होम पर समय बिताते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं.
 

अनीता श्रॉफ अदजानिया
  • 7/7

स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया को अक्सर फैमिली संग अलीबाग वाले घर पर समय बिताते देखा जाता है. वे डायरेक्टर होमी अदजानिया की पत्नी हैं. होमी और अनीता फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए शॉर्ट ट्रिप के लिए अलीबाग ही जाते हैं.
 

Advertisement
Advertisement