बॉलीवुड और टीवी जगत में शहनाइयों की गूंज हर तरफ है. राजकुमार राव, कटरीना कैफ, श्रद्धा आर्या, सायंतनी घोष आदि की वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. जहां इस साल कई शादियों के लिफाफें एक साथ खुल रहे हैं, वहीं पिछले साल भी कई सेलिब्रिटीज ने शादी रचाई थी. आइए जानें कौन से है वो कपल्स जिनकी शादी को इस बार एक साल पूरे हो जाएंगे.
गौहर खान-जैद दरबार
गौहर खान और जैद दरबार ने दिसंबर 25 में एक-दूसरे से निकाह किया था. चूंकि पैनडेमिक के प्रोटेाकॉल्स थे, इसलिए उनकी शादी लो-प्रोफाइल रखी गई थी. गौहर और जैद के वेडिंग रिसेप्शन में संजय लीला भंसाली, मनीष मल्होत्रा जैसे नामचीन हस्तियां शामिल हुए थे.
काम्या पंजाबी-शलभ दांग
काम्या पंजाबी ने 10 फरवरी 2020 को दिल्ली के बिजनेसमैन शलभ दांग के साथ सात फेरे लिए थे. उनकी शादी गुरुद्वारे में हुई जिसमें केवल परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे. काम्या अपने पति शलभ के साथ आज बेहद खुश हैं.
मनीष रायसिंघन-संगीता चौहान
पॉपुलर टीवी एक्टर मनीष रायसिंघन ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता चौहान से शादी रचाई है. दोनों ने 30 जून को लॉकडाउन के बीच जुहू स्थित गुरुद्वारे में एक-दूसरे का हाथ थामा. चूंकि जून के समय लॉकडाउन का सख्त पहरा था इसलिए उनकी शादी में गिने-चुने लोग ही शामिल हो पाए थे.
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी 2020 की सबसे चर्चित शादी थी. दोनों ने अक्टूबर 24 को सिख रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. उनकी शादी का जश्न धूमधाम से चंडीगढ़ में मनाया गया था. कई लोगों ने नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग फेस्टिविटीज में शिरकत की थी.
सना खान-अनस सईद
शोबिज की दुनिया को अलविदा कहने के बाद चर्चा में आई सना खान ने पिछले साल 20 नवंबर को अनस सईद संग निकाह किया था. उन्होंने अपनी शादी का खुलासा तब किया जब सोशल मीडिया पर उनकी शादी की एक तस्वीर वायरल हो गई थी.
नीति टेलर-परीक्षित बावा
टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने भी पिछले साल 14 अगस्त को अपनी शादी का ऐलान किया था. उन्होंने हसबेंड परीक्षित बावा के साथ अपनी वेडिंग फोटो शेयर कर लोगों को इसकी खुशखबरी दी थी. परीक्षित एक आर्मी ऑफिसर हैं जिससे नीति की सगाई को दो साल हो चुके थे.
राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज
द गाजी अटैक फेम राणा दग्गुबाती ने डिजाइनर और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग शादी की है. उन्होंने 8 अगस्त को हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में सात फेरे लिए थे. राणा और मिहिका की शादी लॉकडाउन में हुई थी जिस कारण केवल नजदीकी लोग उनकी शादी में शामिल हो पाए थे.
आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को शादी की थी. उनकी शादी के वीडियोज खूब वायरल हुए थे. उनकी शादी जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में हुई थी.
पुनीत पाठक-निधि मूनी सिंह
कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि से दिसंबर 11 को शादी की थी. उनकी वेडिंग वेन्यू लोनावला के एक आलीशान रिजॉर्ट में हुई थी.