बॉलीवुड सितारों में ऐसे बहुत से जोड़े मिल जाएंगे जिन्होंने लव मैरिज की है. हालांकि ऐसे कपल्स कम ही हैं जिन्होंने जिंदगी में कामयाब होने के बाद भी अपने बचपन के प्यार से शादी की और आज तक उनके साथ हैं. तो चलिए हम आपको आज कुछ ऐसे ही सेलेब्रिटी कपल्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने उसी लड़की से शादी की जिससे उन्हें बचपन में प्यार हुआ था... और ये जोड़े आज भी एक दूसरे के साथ हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान
बॉलीवुड की सपनीली दुनिया में जो सबसे मशहूर लव स्टोरी है वो है शाहरुख खान और गौरी खान की. शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी तो हिंदी सिनेमा के तकरीबन सभी फैन्स जानते हैं. गौरी हिंदू थीं और शाहरुख मुसलमान, बावजूद इसके दोनों ने जमाने के खिलाफ जाकर एक दूसरे से शादी की और आज भी दोनों साथ हैं. दोनों की प्रेम कहानी पूरी दुनिया में मशहूर है.
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप
ज्यादातर लोगों को शायद नहीं पता है लेकिन जिस आयुष्मान के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है, उन्होंने भी अपने चाइल्डहुड लव से ही शादी की थी. आयुष्मान और ताहिरा दोनों एक दूसरे को बचपन से चाहते थे, दोनों ने शादी की और जिंदगी के हर पड़ाव पर दोनों एक दूसरे के साथ रहे हैं.
पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी
कम लोग जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी ने भी लव मैरिज की थी. पंकज ने एक फैमिली फंक्शन में मृदुला को पहली बार देखा था और तभी उनसे शादी करने का फैसला कर लिया था. लंबे वक्त तक एक दूसरे से दूर रहने के बाद भी दोनों का जुड़ाव बना रहा और आखिरकार करियर में आगे बढ़ने के बाद साल 2004 में दोनों ने शादी कर ली.
जैकी श्रॉफ और आएशा दत्त
जैकी श्रॉफ की आएशा दत्त से जब पहली मुलाकात हुई तो वह सिर्फ 13 साल की थीं. तभी से दोनों के दिलों में एक दूसरे के प्रति लगाव हो गया. बात आगे बढ़ी तो सिलसिला डेटिंग तक जा पहुंचा और 1987 में दोनों ने शादी कर ली. बचपन में मिला ये जोड़ा आज भी साथ है.
सुनील शेट्टी और माना शेट्टी
बॉलीवुड के इस नए दौर में जहां शादी के कुछ ही साल में कपल्स तलाक लेकर अलग हो जाते हैं, ऐसे में सुनील शेट्टी भी उनके लिए एक उदाहरण हैं. सुनील ने पहली बार माना को एक पेस्ट्री शॉप पर देखा था. कहते हैं कि सुनील को माना को राजी करने में कई साल लग गए थे और तब जाकर साल 1991 में दोनों ने शादी की, और आज तक साथ हैं.
बॉबी देओल और तान्या देओल
बॉबी और तान्या ने भी लव मैरिज की थी. दोनों की शादी साल 1996 में हुई थी. कहते हैं कि बॉबी ने पहली ही नजर में तान्या को पसंद कर लिया था और बिना देर किए खुद ही जाकर उन्हें प्रपोज कर दिया.