सिंगर नेहा कक्कड़ का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उस वीडियो में नेहा कक्कड़ की स्ट्रगल स्टोरी देखने को मिल रही है. उनका इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट जाने वाला दौर दिखई दे रहा है.
जब से वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, ये जानने की इच्छा कई लोगों में है कि ऐसे और कौन से सेलेब्स हैं जिन्होंने कहने को शुरुआत रियलिटी शोज से की, लेकिन आज बड़े स्टार बन गए हैं.
डांसर नोरा फतेही का ग्लैमर और उनकी काबिलियत पूरी दुनिया जानती हैं. उन्हें इंडिया में आए कुछ ही साल हुए हैं, लेकिन उनके टैलेंट ने सभी का दिल जीत लिया है. नोरा ने इंडिया में अपने करियर की शुरुआत डांस शो झलक दिखलाजा के सीजन 4 से की थी.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने कई शानदार फिल्में कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत रोडीज से की थी. वहीं बताया जाता है कि उन्होंने शुरुआती सालों में एक सिंगिंग शो में भी हिस्सा लिया था.
टीवी की जानी-मानी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी ने भी अपने करियर की शुरुआत एक रियलिटी शो से की थी. ये बात कम ही लोगों को पता है कि दिव्यांका ने Zee Cinestars Ki Khoj नाम के रियलिटी शो में हिस्सा लिया था. वे विजेता रही थीं और इसके बाद ही टीवी की दुनिया में अपना नाम कमा पाईं.
डांस की दुनिया में आला दर्जे की सफलता हासिल करने वाले राघव जुयाल को भी रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में देखा गया था. उस शो में राघव ने फाइनल तक का सफर तय किया था और उनका स्लोमो डांस तो पूरे देश में फेमस हो गया.