scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विवाद की वजह से दांव पर लगा इन सेलेब्स का करियर, क्या आएंगे अच्छे दिन?

सूरज पंचोली
  • 1/6

ग्लैमर वर्ल्ड के सितारों को एक विवाद कैसे अर्श से फर्श पर ले आता है, इसका नमूना कई बार देखने को मिला है. किन्हीं मामलों में तो आज तक विवाद सुलझा नहीं है लेकिन इन सेलेब्स की सोशल मीडिया और फैंस के बीच इतनी फजीहत हुई कि उनका करियर दांव पर लग गया. मानो जैसे विवाद के बाद उनके करियर को ब्रेक सा लग गया हो. किसी पर मीटू का आरोप लगा तो किसी पर अनप्रोफेशनल होने का. ये सितारे आज खास सक्सेसफुल नहीं हैं. जानते हैं उन सितारों के बारे में जिनका करियर विवाद की भेंट चढ़ गया.

साजिद खान
  • 2/6

साजिद खान पर कई महिलाओं ने मीटू के तहत गंभीर आरोप लगाए थे. साजिद ने हालांकि इन्हें गलत बताया था. साजिद की खूब आलोचना हुई थी जिसकी वजह से उन्हें हाउसफुल 4 के डायरेक्शन से हाथ पीछे खींचने पड़े थे. 
 

शाइनी आहूजा
  • 3/6

शाइनी आहूजा ने हजारों ख्वाहिशें ऐसी से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया. शाइनी का करियर पीक पर था. तभी उनकी 19 साल की नौकरानी ने उनपर रेप का इल्जाम लगाया. शाइनी को गिरफ्तार भी किया गया. उन्हें 7 साल की सजा भी सुनाई गई थी. बाद में नौकरानी के केस से पीछे हटने के बाद शाइनी बरी हो गए थे. लेकिन इस पूरे विवाद के चलते आज तक शाइनी के वर्कफ्रंट पर अच्छे दिन नहीं आए हैं.
 

Advertisement
पपॉन 
  • 4/6

सिंगर रियलिटी शो द वॉइस इंडिया किड्स को जज कर रहे थे. इस दौरान उनका एक फेसबुक लाइव वीडियो सामने आया था. जहां वे जूनियर कंटेस्टेंट को किस करते नजर आए थे. जिसपर जमकर बवाल हुआ. सोशल मीडिया पर पपॉन के इस वीडियो पर लोगों ने विरोध जताया था. तबसे लेकर आज तक पपॉन की करियर की रफ्तार धीमी पड़ गई है. उन्हें कोई बड़ा गाना नहीं मिला है. 
 

सूरज पंचोली
  • 5/6

सूरज पंचोली बॉलीवुड में कदम रखने से पहले विवादों में आए थे. सूरज पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. जिया की मां राबिया खान ने सूरज पर ये आरोप लगाए हैं. इस केस की वजह से सूरज को आज भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. सूरज ने फिल्म हीरो से डेब्यू किया लेकिन वे एक फ्लॉप हीरो साबित हुए. उन्हें कोई बड़ा प्रोडक्शन हाउस या डायरेक्टर काम नहीं देता.
    

रिया चक्रवर्ती
  • 6/6

रिया चक्रवर्ती का नाम सुशांत सिंह मौत मामले में सामने आ रहा है. सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी रिया के खिलाफ लगे आरोपों की सीबीआई, ईडी और एनसीबी जांच कर रही है. लेकिन सुशांत के फैंस ने रिया को अभी से ही दोषी ठहरा दिया है. रिया को जमकर ट्रोल  किया जा रहा है. ऐसे में रिया का बॉलीवुड में भविष्य सवालों के घेरे में आ गया है. खुद रिया ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनका करियर तो अब खत्म ही हो गया है.

Advertisement
Advertisement