scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

2021: बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी कई बड़ी फिल्में, दांव पर लगी दिग्गजों की किस्मत

सलमान
  • 1/11

कोरोना ईयर से आगे निकलने के बाद सभी को उम्मीद है कि 2021 में कुछ नया और बेहतरीन देखने को मिलेगा. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी यही उम्मीद लगाए बैठी है कि फिल्में शानदार कमाई कर फिर अच्छे दिनों की दस्तक करवाएंगी.
 

शाहरुख
  • 2/11

लेकिन कमाई के मामले में ये साल काफी मुश्किल साबित होने वाला है क्योंकि दिन सिर्फ 365 हैं और रिलीज होने के लिए कई सारी फिल्में कतार में खड़ी हैं. कोशिश की जाती है कि बड़ी फिल्मों को सोलो रिलीज मिल जाए, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होने वाला है.
 

जॉन
  • 3/11

कई ऐसी फिल्में हैं जो साथ में रिलीज होती दिख जाएंगी. सितारे इतने बड़े काम कर रहे हैं कि मेकर्स की भी टेंशन जरूरत से ज्यादा बढ़ गई है. हर जिस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा बज है, वो किसी दूसरी फिल्म से टकराती दिख रही है.
 

Advertisement
सलमान
  • 4/11

इस लिस्ट में सबसे पहली बारी आती है ईद त्योहार की जब सलमान खान अपनी मेगा बजट फिल्म राधे रिलीज करने जा रहे हैं. प्रभवुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर काफी बज है.

जॉन
  • 5/11

लेकिन अब फैन्स को दुविधा में डालने के लिए सत्यमेव जयते के मेकर्स ने अपनी फिल्म भी उसी दौरान रिलीज करने की तैयारी कर ली है. मतलब जॉन की फिल्म भी फैन्स को ईदी देना चाहती है. 
 

अजय
  • 6/11

ईद के बाद बॉलीवुड में दूसरा बड़ा महीना दशहरा माना जाता है. गांधी जयंती भी उसी टाइम पड़ती है. ऐसे में अक्टूबर में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज हो जाती हैं. लेकिन इस बार यहां भी पेंच फंस गया है, वो भी एक ही कलाकार की वजह से.

अजय संग काजोल
  • 7/11

एक्टर अजय देवगन की दो फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं. उनकी फिल्म RRR 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, वहीं उनकी अपकमिंग  फिल्म मैदान 15 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन Vs अजय देवगन दिखने वाला है.

शाहिद
  • 8/11

अब बात करते हैं मेकर्स के फेवरेट त्योहार दिवाली की, इस मौके पर भी दिग्गजों की फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस बार शाहिद कपूर और शाहरुख खान की सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.

शाहरुख
  • 9/11

अब बात करते हैं मेकर्स के फेवरेट त्योहार दिवाली की, इस मौके पर भी दिग्गजों की फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस बार शाहिद कपूर और शाहरुख खान की सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.
 

Advertisement
आमिर
  • 10/11

इस तरह से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कह तो रहे हैं कि फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन जिस तरह से लगातार शूटिंग रुक रही है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म को जनवरी में रिलीज किया जा सकता है.

अक्षय
  • 11/11

अब अगर ऐसा होता है तो मेकर्स स्वभाविक रूप से गणतंत्र दिवस वाला मौका चाहेंगे. लेकिन ऐसा करते ही वे अपनी फिल्म को अक्षय की बच्चन पांडे संग रिलीज करने को मजबूर हो जाएंगे क्योंकि मेकर्स एक्टर की फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान काफी पहले कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement