कोरोना ईयर से आगे निकलने के बाद सभी को उम्मीद है कि 2021 में कुछ नया और बेहतरीन देखने को मिलेगा. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी यही उम्मीद लगाए बैठी है कि फिल्में शानदार कमाई कर फिर अच्छे दिनों की दस्तक करवाएंगी.
लेकिन कमाई के मामले में ये साल काफी मुश्किल साबित होने वाला है क्योंकि दिन सिर्फ 365 हैं और रिलीज होने के लिए कई सारी फिल्में कतार में खड़ी हैं. कोशिश की जाती है कि बड़ी फिल्मों को सोलो रिलीज मिल जाए, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होने वाला है.
कई ऐसी फिल्में हैं जो साथ में रिलीज होती दिख जाएंगी. सितारे इतने बड़े काम कर रहे हैं कि मेकर्स की भी टेंशन जरूरत से ज्यादा बढ़ गई है. हर जिस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा बज है, वो किसी दूसरी फिल्म से टकराती दिख रही है.
इस लिस्ट में सबसे पहली बारी आती है ईद त्योहार की जब सलमान खान अपनी मेगा बजट फिल्म राधे रिलीज करने जा रहे हैं. प्रभवुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर काफी बज है.
लेकिन अब फैन्स को दुविधा में डालने के लिए सत्यमेव जयते के मेकर्स ने अपनी फिल्म भी उसी दौरान रिलीज करने की तैयारी कर ली है. मतलब जॉन की फिल्म भी फैन्स को ईदी देना चाहती है.
ईद के बाद बॉलीवुड में दूसरा बड़ा महीना दशहरा माना जाता है. गांधी जयंती भी उसी टाइम पड़ती है. ऐसे में अक्टूबर में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज हो जाती हैं. लेकिन इस बार यहां भी पेंच फंस गया है, वो भी एक ही कलाकार की वजह से.
एक्टर अजय देवगन की दो फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं. उनकी फिल्म RRR 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म मैदान 15 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन Vs अजय देवगन दिखने वाला है.
अब बात करते हैं मेकर्स के फेवरेट त्योहार दिवाली की, इस मौके पर भी दिग्गजों की फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस बार शाहिद कपूर और शाहरुख खान की सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.
अब बात करते हैं मेकर्स के फेवरेट त्योहार दिवाली की, इस मौके पर भी दिग्गजों की फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस बार शाहिद कपूर और शाहरुख खान की सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.
इस तरह से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कह तो रहे हैं कि फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन जिस तरह से लगातार शूटिंग रुक रही है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म को जनवरी में रिलीज किया जा सकता है.