scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रणवीर सिंह से प्रियंका चोपड़ा तक, जब स्टार्स के इन फोटोशूट्स पर मचा हंगामा

प्र‍ियंका चोपड़ा-रणवीर सिंह
  • 1/9

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का ग्लैमर लोगों को हमेशा आकर्षक लगा है. आज फिल्म जगत से लेकर टीवी जगत तक सभी सेलेब्स फोटोशूट्स के जर‍िए अपने ग्लैमरस अवतार से लोगों का पर‍िचय करवाते हैं. कई सेलिब्र‍िटीज मैगजीन कवर्स पर कुछ कैलेंडर  शूट्स में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. लेक‍िन कई बार इन फोटोशूट्स की वजह से सेलेब्स विवादों में भी आएं. सनी लियोनी से लेकर मिलिंद सोमन तक और रणवीर सिंह से प्र‍ियंका चोपड़ा तक ये सभी स्टार्स कंट्रोवर्सी के घेरे में आ चुके हैं. आइए देखें कौन किस वजह से कंट्रोवर्सी में फंसे. 
 

क‍ियारा आडवाणी
  • 2/9

कियारा आडवाणी 

पिछले साल 2020 में डब्बू रत्नानी के कैलेंडर फोटोशूट के लिए कियारा आडवाणी के न्यूड अवतार ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी. डब्बू पर एक अन्य फोटोग्राफर ने इस फोटोशूट को कॉपी करने का आरोप लगाया था. 
 

श्रद्धा कपूर
  • 3/9

श्रद्धा कपूर 

श्रद्धा कपूर ने 2019 में डब्बू रत्नानी के कैलेंडर शूट के लिए एक हेडगियर पहना था. ट्राइबल समुदाय द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इस हेड एक्सेसरी को लेकर खूब ट्रोल‍िंग हुई थी. लोगों ने श्रद्धा को किसी संस्कृति को गलत नजर‍िए से दिखाने का आरोप लगाया गया था. 

;Photo Credit: Shraddha Kapoor/Dabboo Ratnani official  
 

Advertisement
महेश भट्ट-पूजा भट्ट
  • 4/9

पूजा भट्ट-महेश भट्ट 

पूजा भट्ट और उनके पापा डायरेक्टर महेश भट्ट स्टारडस्ट के कवर पर किस करते हुए नजर आए थे. उनका यह फोटोशूट लोगों को पसंद नहीं आया. इस फोटोशूट के बाद बाप-बेटी के रिश्ते को लेकर खूब किरकिरी हुई थी.  

 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 5/9

प्र‍ियंका चोपड़ा 

प्र‍ियंका चोपड़ा अपने फोटोशूट्स की वजह से कई बार लोगों के आलोचलनाओं का श‍िकार हो चुकी हैं. कभी आर्म पिट दिखाती कभी इंटरनेशनल मैगजीन पर ब‍िना ब्लाउज के साड़ी पहनकर, प्र‍ियंका ने कई बार कंट्रोवर्सी को दावत दी है.  Conde Nast Traveller  मैगजीन के लिए प्र‍ियंका के फोटोशूट ने भी लोगों को पसंद नहीं आई थी. इसमें प्र‍ियंका ने व्हाइट टैंक टॉप पहना था जिसपर Refugee, Immigrant और Outsider पर कट मार्क किया हुआ था और नीचे Traveller शब्द को साफ रखा गया था. 

मिलिंद सोमन
  • 6/9

मिलिंद सोमन 

मिलिंद सोमन का फोटोशूट तो आज भी चर्चा में है. 1995 में Tuff शूज के लिए मिलिंद ने मधु सप्रे के साथ न्यूड फोटोशूट करवाया था. इसमें मिलिंद के कंधे पर अजगर और दोनों के पैरों में ब्रैंड का फुटवियर था. मिलिंद के इस फोटोशूट पर बवाल हो गया था. 

मंद‍िरा बेदी
  • 7/9

मंद‍िरा बेदी 

मंद‍िरा बेदी भी अपनी फोटोशूट की वजह से विवादों में आ चुकी हैं. उन्होंने मैक्स‍िम मैगजीन कवर के लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवाया था. इसमें उनके नाभी से नीचे बौद्ध धर्म को दर्शाता एक टैटू बना हुआ था. इस वजह से मंद‍िरा कंट्रोवर्सी में पड़ गई थीं.
 

ममता कुलकर्णी
  • 8/9

ममता कुलकर्णी 

ममता कुलकर्णी ने 1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया था. उनके इस फोटोशूट से हंगामा मच गया था. लोगों ने उनके इस बोल्ड लुक की काफी आलोचना की थी. 

रणवीर सिंह
  • 9/9

रणवीर सिंह 

रणवीर सिंह ने Jack & Jones क्लोद‍िंग ब्रैंड के लिए एक कैंपेन क‍िया था. इसकी एक फोटो में रणवीर वर्क प्लेस पर अपनी एक फीमेल कलीग को कंधे पर उठाए नजर आए थे. इस फोटो के आने के बाद लोगों ने इसे वर्कफप्लेस पर मह‍िलाओं के उत्पीड़न की ओर इशारा कहकर खूब आलोचना की. बाद में इस ऐड को हटाना पड़ा. ब्रैंड सहित रणवीर सिंह ने माफीनामा भी जारी किया था. 

Photos Credit: Jack & Jones 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement