scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दीपिका के घर आई 'दुआ', विक्रांत मैसी को मिला 'वरदान', 2024 में पैरेंट्स बने ये सेलेब्र‍िटी कपल

B town couple became parents
  • 1/11

हर शादीशुदा कपल के जीवन में सबसे बेहतरीन पल अगर कोई माना जाता है, तो वो है एक नए जीवन को जन्म देना. बच्चे की किलकारी जब एक घर में गूंजती है तो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. साल 2024 में बॉलीवुड के कई सितारों के घरों में भी बच्चे की किलकारी गूंजी. आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन बी-टाउन कपल हैं जिन्हें इस साल माता-पिता बनने का सुख मिला है.

Photos: Instagram

vikrant massey
  • 2/11

साल की शुरुआत में फिल्म '12वीं फेल' के एक्टर विक्रांत मैसी के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने एक बेटे को जन्म दिया. उनके बेटे का जन्म 7 फरवरी 2024 को हुआ जिसका नाम उन्होंने 'वरदान' रखा है.

Photos: @vikrantmassey 

virat anushka became parents
  • 3/11

फरवरी का महीना बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट की दुनिया के लिए भी काफी खुशहाली लेकर आया. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे को 15 फरवरी को जन्म दिया. उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने 'अकाय' रखा. उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम 'वामिका' है. हाल ही में अनुष्का ने अपने बच्चों की एक छोटी सी झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाई थी.

Photos: @anushkasharma

Advertisement
yami gautam aditya dhar
  • 4/11

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर ने इस साल 10 मई को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने 'वेदाविद' रखा है.

Photos: @yamigautam

 

varun dhawan daughter
  • 5/11

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के लिए ये साल बेहद खास रहा. उन्हें इस साल पिता बनने का सुख मिला. उन्होंने अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ एक बेटी को जन्म दिया. उनकी बेटी का जन्म 3 जून को हुआ. उन्होंने अपनी बच्ची का नाम 'लारा' रखा है.

Photos: @varundvn

richa chadha ali fazal
  • 6/11

'मिर्जापुर' वेब सीरीज के 'गुड्डू पंडित' उर्फ अली फजल भी इस साल पिता बने. उन्होंने अपनी पत्नी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के साथ एक बेटी को जन्म दिया. उनके बच्चे का जन्म 16 जुलाई को हुआ था जिनका नाम उन्होंने 'जुनैरा इदा फजल' रखा है.

Photos: @alifazal9

deepika padukone ranveer singh
  • 7/11

साल 2024 में बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह भी माता-पिता बने हैं. उन्होंने 8 सितंबर को अपनी बेटी 'दुआ' को जन्म दिया है. ऐसा कहा जाता है कि दीपिका ने अपनी बेटी का नाम उनके, उनकी मां और बहन के नाम के पहले अक्षरों को मिलाकर रखा है.

Photos: @deepikapadukone

masaba gupta
  • 8/11

बॉलीवुड की सेलेब्रिटी डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता भी इस साल मां बनी हैं. उन्होंने अपने पति एक्टर सत्यदीप मिसरा के साथ एक बेटी को जन्म दिया है. उनकी बेटी का जन्म 11 अक्टूबर को हुआ था.

Photos: @masabagupta

drashti dhami
  • 9/11

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने साल 2024 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने अपने पति धीरज खेमका के साथ एक बेटी को जन्म दिया. उनकी बेटी का जन्म 22 अक्टूबर को हुआ जिसका नाम उन्होंने 'लीला' रखा है.

Photos: @dhamidrashti

Advertisement
sonnalli seygall
  • 10/11

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से फेमस हुई एक्ट्रेस सोनाली सहगल को साल 2024 में मां बनने का सुख मिला. उन्होंने अपने पति आशीष सजनानी के साथ एक बेटी को जन्म दिया. उनकी बेटी का जन्म 28 नवंबर को हुआ.

Photos: @sonnalliseygall

kl rahul athiya shetty
  • 11/11

एक तरफ जहां कई बॉलीवुड के कपल माता-पिता बन चुके हैं, तो वहीं कुछ कपल ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी माता-पिता बनने की खबर से सभी को चौंका दिया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने 8 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने होने वाले बच्चे की खबर सुनाकर सभी को खुश कर दिया था.

Photos: @athiyashetty

Advertisement
Advertisement