कोरोना काल में कहने को सबकुछ थम सा गया था, लेकिन फिर भी कई लोगों ने अपने प्यार का इजहार भी किया और कई लोगों ने तो एक कदम आगे बढ़कर शादी भी की. इस साल भी आपके कई चहेते सितारों ने खुद को शादी के बंधन में बांधा.
हाल ही में सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की थी. 6 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले आदित्य नारायण ने शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. अब तो सिंगर ने अपने के लिए सपनों का आशियाना भी खरीद लिया है. वे बहुत जल्द श्वेता संग वहां शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं.
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा रही सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर. जो शादी पहले एक मजाक समझी जा रही थी, बाद में जब असल मायनों में सिंगर ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की, तब सभी देखते ही रह गए. नेहा ने रोहनप्रीत संग शादी की. दोनों की हर फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई.
नेहा कक्कड़ के अलावा फिल्म एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी भी खूब सुर्खियों में रही. एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग जिंदगी की दूसरी पारी शुरू की थी. दोनों ने मुंबई के होटल में शादी की थी. कोरोना की वजह से उनकी शादी में सिर्फ करीबी ही मौजूद रहे. शादी के बाद उनकी हनीमून फोटोज लगातार ट्रेंड करती दिख गईं. जितने मंहगे होटल में रुके थे,वो भी चर्चा का विषय बन गया.
एक और शादी जिसने सभी चौंका दिया था, वो थी पूनम पांडे की. हमेशा खुद को विवादों में डालने वालीं पूनम पांडे ने जब सैम बॉम्बे से शादी की, तो सभी सिर्फ उन्हें देखते रह गए. एक्ट्रेस ने बड़े ही गुपचुप अंदाज में ये शादी की थी. लेकिन शादी के बाद में पूनम की जिंदगी में ड्रामे खत्म नहीं हुए. उन्होंने अपने ही पति पर मारपीट करने के आरोप जड़ दिए. शादी टूटने की कगार पर आ गई. लेकिन अभी फिर दोनों साथ में ही रह रहे हैं.
मिर्जापुर फेम प्रियांशु पेनयुली ने भी इसी साल अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लिया. उन्होंने एक्ट्रेस वंदना जोशी संग शादी रचा ली. दिन में हुई इस शादी की हर रस्म ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. जब प्रियांशु अपनी लेडी लव को बाइक पर लेकर आए, वो वीडियो तो अभी भी ट्रेंड कर रहा है.
मशहूर डांसर, जज और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि सिंह संग शादी रचा ली. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहीं. उनकी शादी में तो खास दोस्त भारती सिंह का डांस भी चर्चा का विषय बन गया.
बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव उर्फ राणा दग्गुबाती ने भी इसी साल खुद को शादी के बंधन में बांध लिया. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग आठ अगस्त को शादी की थी. मेहंदी से लेकर शादी तक की, इस जश्न की हर तस्वीर ने तारीफ बटोरी थी.
ये रिश्ते हैं प्यार के एक्टर शाहीर शेख ने बालाजी मोशन पिक्चर्स की क्रिएटिव प्रोड्यूसर रुचिका कपूर से कोर्ट मैरेज कर सभी को चौंका दिया. किसी बड़े जश्न का सोच रहे फैन्स ये देख हैरान रह गए थे कि इस कपल ने कोर्ट में जा एक सिंपल शादी कर ली. उनका कोर्ट मैरेज का वीडियो वायरल रहा.