आमिर खान और किरण राव ने हाल ही में अलग होने का ऐलान किया है. दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि वह अपनी 15 साल की शादी को खत्म कर तलाक लेने जा रहे हैं, लेकिन फिर भी एक परिवार रहेंगे. आमिर और किरण के इस फैसले से फैंस को बड़ा झटका लगा है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड कपल ने शादी के 10 साल से ज्यादा साथ रहने के बाद तलाक लिया हो. आज हम आपको ऐसे ही सेलिब्रिटी कपल्स के बारे में बता रहे हैं.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर - करिश्मा और संजय ने साल 2003 में शादी की थी. दोनों को शादी से दो बच्चे हुए. हालांकि समय के साथ करिश्मा और संजय के बीच झगड़े बढ़ने लगे जिसके बाद दोनों ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया. दोनों ने 13 साल साथ रहने के बाद तलाक ले लिया था.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा - मलाइका और अरबाज शादी के 18 सालों तक साथ थे. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका ध्यान आज भी दोनों साथ रखते हैं. अरबाज और मलाइका के रिश्ते के खत्म होने के कारणों में से एक मलाइका और अर्जुन कपूर की नजदीकियों को माना गया था.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान - ऋतिक और सुजैन बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक थे. जब दोनों ने अपनी 14 साल की शादी को खत्म करने का ऐलान किया तब दोनों के फैंस संग इंडस्ट्री के लोगों को भी बड़ा झटका लगा था. हालांकि अलग होने के बाद भी ऋतिक और सुजैन दोस्त हैं और अपने बेटों की परवरिश साथ कर रहे हैं.
सैफ अली खान और अमृता सिंह - सैफ और अमृता की शादी ने सभी को चौंकाया था तो उनके तलाक से भी लोगों को बड़ा झटका लगा था. सैफ और अमृता 90 के सबसे चर्चित कपल थे. दोनों ने 1991 में शादी थी. सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को अमृता ने जन्म दिया. हालांकि 2004 में दोनों अलग हो गए थे.
आमिर खान और रीना दत्ता - किरण राव से शादी से पहले आमिर खान, रीना दत्ता के पति थे. दोनों ने 1986 में भागकर शादी की थी और दो बच्चों के माता-पिता बने थे. हालांकि साल 2002 में दोनों ने अपनी 16 साल चली शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया था. लेकिन दोनों आज भी दोस्त हैं.
फरहान अख्तर और अधूना भबानी - फरहान और अधूना साल 2016 में अलग हो गए थे और 2017 में दोनों का तलाक हुआ था. इसी के साथ दोनों की 15 साल लंबी शादी का अंत हुआ. दोनों की दो बेटियां हैं, जिनकी परवरिश दोनों साथ मिलकर कर रहे हैं. फरहान अख्तर अब शिबानी दांडेकर के साथ रिश्ते में हैं.
पूजा भट्ट और मनीष मखीजा - पूजा ने डायरेक्टर मनीष मखीजा से साल 2003 में शादी की थी. हालांकि इस शादी के बारे में कम ही लोग जानते थे. पूजा ने अपने अलग होने का ऐलान करते हुए लिखा था - 'जो लोग हमारी परवाह करते हैं और खास वो लोग जो परवाह नहीं करते, मैं बताना चाहती हूं कि मैं और मेरे पति मुन्ना ने 11 साल की खूबसूरत शादी के बाद अलग होने का फैसला कर लिया है. हमारा अलगाव जैसे कुछ लोग कहते हैं आपसी सहमति से हुआ है और एक दूसरे को हमेशा अच्छा मानेंगे.'
कमल हासन - सुपरस्टार कमल हासन की जिंदगी में शोहरत तो बहुत आयी लेकिन उनकी शादियां इतनी अच्छी नहीं रहीं. कमल ने डांसर वाणी गणपति से 1978 में शादी की थी. दोनों ने 10 साल बाद तलाक ले लिया था. फिर 80 के दशक में कमल हासन और सारिका ने शादी से पहले लिव-इन में रहकर सभी को चौंका दिया था.
दोनों ने शादी की और उन्हें श्रुति और अक्षरा हासन हुए. हालांकि 2004 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद कमल ने साउथ एक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव-इन में रहना शुरू किया और कहा कि वह शादी में नहीं प्यार में विश्वास करते हैं. दुर्भाग्य से दोनों का साथ 11 सालों के बाद खत्म हो गया था.
(फोटो में कमल हासन और वाणी गणपति)
फोटोज: गेटी इमेज