scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने ट्रे़डिशनल ड्रेस में ढाया कहर, फैंस को भाया एक्ट्रेस का अंदाज

नोरा फतेही
  • 1/9

बॉलीवुड डांसिंग डीवा नोरा फतेही का हाल ही में कुसु कुसु सॉन्ग रिलीज हुआ है. इस गाने में नोरा का एक अलग अंदाज देखने को मिला है. नोरा की डांसिंग मूवमेंट के साथ-साथ उनका ड्रेस भी काफी चर्चा में रहा. इसमें नोरा ने सिल्वर रंग की ड्रेस पहनी है. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

नोरा फतेही
  • 2/9

सैटरडे को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल अटायर की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोरा ने इसे सत्यमेव जयते 2 की सेट से क्लिक किया है. तस्वीरों में नोरा डांसिंग के पोज भी देती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आते हीं वायरल हो गईं और फैंस उनके इस लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं. 

नोरा फतेही
  • 3/9

कुसु कुसु गाने में नोरा के पहने इस ड्रेस को बॉलीवुड के टॉप डिजाइनरों में से एक अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है. इस सिल्वर ड्रेस में माइल्ड ब्रोंज रंग की झलक मिलती है. तस्वीरों में यह शेड उभर कर नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
नोरा फतेही
  • 4/9

ट्रेडिशनल और वेस्टर्न के ब्लेंड में तैयार किए गए इस ड्रेस को नोरा ने खूबसूरती से कैरी किया है. जिसे देखकर यही लगता है कि यह ड्रेस केवल नोरा के लिए बनाई गई है.

नोरा फतेही
  • 5/9

कुसु कुसु गाने के रिस्पॉन्स से नोरा खासी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. इस गाने में नोरा की दिलकश डांस मूवमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया है. रिलीज के कुछ ही दिनों में गाना मिलियंस व्यूवरशिप क्रॉस कर चुकी है. 

नोरा फतेही
  • 6/9

नोरा के ड्रेसिंग सेंस की बात करें, तो वो ट्रेडिशनल ड्रेंसिंग में भी किलर लगती हैं. बात चाहे साड़ी की हो, या सलवार सूट की, नोरा हर तरह के ड्रेसेज को कैरी करने का हुनर जानती हैं. 

नोरा फतेही
  • 7/9

पिछले दिनों ही नोरा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे सिंपल से सलवार सूट में नजर आती हैं और फिर पहल झपकते ही साड़ी के अटायर में दिखती हैं. गर्ल नेक्स्ट डोर से डीवा बनने वाले उस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था. 

नोरा फतेही
  • 8/9

इंस्टाग्राम पर नोरा की जबरदस्त फैन फोलोइंग है, ऐसे में अपने हर तरह की फैंस के लिए नोरा अलग-अलग स्टाइलिंग में तस्वीरें शेयर करतीं रहती हैं. इस ड्रेस में नोरा बेहद ही ट्रेडिशनल नजर आ रही हैं. 

नोरा फतेही
  • 9/9

कई डिजाइनर्स का मानना है कि ट्रेडिशनल ड्रेस में नोरा की खूबसूरती और निखर जाती हैं. इस ड्रेस की बात करें, तो मस्टर्ड कलर के इस एथनिक पीस में नोरा का लुक बेहद ही क्लासी और एलिगेंस भरा है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement