फिल्म कागज रिलीज हो गई है. पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. सतीश कौशिक ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. साथ ही वो इस फिल्म एक्टिंग करते भी दिखे हैं. सतीश एक वकील के किरदार में हैं. ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें डायरेक्टर ने फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ उसमें एक्टिंग भी की. भले ही वो चाहे किसी छोटे से रोल में नजर आए हों.
एस.एस.राजामौली ने सुपरहिट फिल्म बाहुबली में एक छोटा सा किरदार निभाया था. फिल्म के पहले पार्ट 'बाहुबली: द बिगनिंग' में 'मनोहरी' गाने से पहले के सीन में बाहुबली (प्रभास) और भल्लालदेव (राणा दग्गुबती) माहिष्मति के राजद्रोही साकेत को ढूंढने राज्य की सीमाओं के बाहर निकलते हैं. इस दौरान उन्हें सूचना मिलती है कि वह सिंहपुरम में छिपा है, जहां पर गुप्तचरों को मौत के घाट उतार दिया जाता है. ऐसे में दोनों राजकुमार भेष बदलकर जाते हैं. लोगों का ध्यान बंटाने के लिए बाहुबली शराब बेचने वाले से शराब की मांग करता है. शराब बेचने वाला कोई और नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली थे. राजामौली ने केवल 2 मिनट के लिए ही फिल्म में कैमियो रोल किया था.
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. मूवी को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में उनका कैमियो रोल था, जो कि बहुत छोटा सा था.
2016 में रिलीज हुई फिल्म जय गंगाजल में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं. वो एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में थीं. फिल्म को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया था. वो इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में दिखे थे.
नाना पाटेकर ने एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने 1991 में आई फिल्म प्रहार का डायरेक्शन किया. साथ ही फिल्म में वो एक्टिंग करते भी नजर आए.
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ओम शांति ओम को फराह खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के एक गाने में फराह ने अपीरियंस दी थी.
एक्टर सनी देओल ने फिल्म दिल्लगी से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. फिल्म में उनका लीड रोल था. मूवी में उर्मिला मातोंडकर उनके अपोजिट रोल में थीं.
अजय देवगन ने फिल्म शिवाय में डायरेक्शन और एक्टिंग दोनों की. इसके अलावा वो यू मी और हम में भी लीड तौर पर एक्टिंग करते दिखे.
फिल्म सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. प्रभु देवा ने फिल्म का निर्देशन किया था. फिल्म में वो एक गाने में डांस करते दिखे.
तारे जमीन पर, आमिर खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में आमिर खान खुद भी लीड रोल में थे. आमिर की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
इसके अलावा यश चोपड़ा ने दिल तो पागल है में, रेमो डिसूजा ने एबीसीडी 2 में, मधुर भंडारकर फैशन में, सुभाष घई ताल में, सिद्धार्थ आनंद सलाम नमस्ते में, अरबाज खान दबंग 2 में नजर आए थे.