एक बार फिर से साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली वापस आ गई है. देशभर के लोग इसे धूमधाम से मनाने के लिए तैयार हैं. बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर भी दिवाली के मौके पर अपनी फिल्मों को रिलीज करना पसंद करते हैं. हर कोई त्योहार का फायदा उठाना चाहता है. यूं तो कोरोना काल में बहुत सी चीजें बदल गई हैं. लेकिन सिनेमा के दीवानों का प्यार फिल्मों के लिए अभी भी बरकरार है. दिवाली की छुट्टियों में दर्शक भारी मात्रा में फिल्मों का मजा लेते आए है. बहुत-सी फिल्में ऐसी भी रही हैं, जो दिवाली के मौके पर रिलीज तो बहुत शोर के बाद हुईं, लेकिन दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में नाकामयाब रहीं. आइये आपको इनके बारे में बताएं.
रेखा की 'उमराव जान' का रीमेक बनाने का फैसला जब डायरेक्टर जेपी दत्ता ने किया तब यह नहीं सोचा होगा कि वह इसमें बुरी तरह फेल हो जाएंगे. 2006 में आई इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के काम के चर्चे तो बहुत हुए, लेकिन जनता के दिलों में इस फिल्म ने कोई जगह नहीं बनाई थी.
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने डेब्यू किया था. 2007 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया था और ये फ्लॉप हो गई थी.
अक्षय कुमार और संजय दत्त की मल्टी स्टारर फिल्म 'ब्लू' साल 2009 में दिवाली पर आई थी. बड़े बजट में बनी इस फिल्म को जनता का ज्यादा प्यार नहीं मिला और यह फ्लॉप हो गई. यह उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में से एक थी.
अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'एक्शन रीप्ले' बहुत शोर के बाद रिलीज की गई थी. दर्शकों के बीच अक्षय और ऐश्वर्या को साथ देखने का उत्साह बहुत था. लेकिन फिल्म की कहानी ने लोगों को काफी निराश किया था. साल 2010 की दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की 'गोलमाल 3' से हुआ था. यह फिल्म सुपर फ्लॉप रही थी.
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' 2017 में दिवाली के समय रिलीज हुई थी. इस फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से हुआ था. 'ऐ दिल है मुश्किल' को विवादों से फायदा मिला और 'शिवाय' की कहानी को दर्शकों ने कमजोर माना, जिसके चलते ये फिल्म एवरेज रही.
साल 2018 में वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. रिलीज के पहले दिन 50 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड दर्ज करवाने के बाद आमिर खान, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर एक्टर्स की एक्टिंग तक किसी भी चीज को पसंद नहीं किया गया था.
राजकुमार राव, मौनी रॉय और बमन इरानी स्टारर फिल्म 'मेड इन चाइना' ने सुर्खियां तो खूब बटोरी थीं. लेकिन जब बात बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की आई तो मामला ठंडा पड़ गया. 2019 में आई इस फिल्म का क्लैश तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर 'सांड की आंख' और अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 4' से हुआ था. इसी के चलते फिल्म को नुकसान उठाना पड़ा.
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म को बढ़िया रिव्यू मिले थे और दर्शकों ने पसंद भी बहुत किया. लेकिन अफसोस कमाई के मामले में ये फिल्म पीछे रह गई. छोटी फिल्म होने के चलते अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' से टकराने वाली 'सांड की आंख' को बड़ी कमाई करने का मौका नहीं मिला था.
2020 में थिएटर और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने मुश्किल समय देखा था. थिएटर बंद होने के चलते मेकर्स ने अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने का फैसला किया था. लेकिन दिवाली वीक में रिलीज हुईं फिल्में ओटीटी पर भी कमाल नहीं दिखा पाई थीं. इस लिस्ट में भूमि पेडनेकर की 'दुर्गामति' भी शामिल है. इस फिल्म की कहानी को पसंद नहीं किया गया था.
ओटीटी पर ऐसा कम ही होता है कि कोई फिल्म या शो रिलीज हो और आपको पता ना चले. लेकिन कियारा आडवाणी और आदित्य सील की फिल्म 'इंदू की जवानी' के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. ये फिल्म कब आई और कब चली गई किसी को पता ही नहीं चला. रेटिंग की तो बात छोड़ ही दीजिए.