एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड और उसके ड्रग्स कनेक्शन सामने आने शुरू हुए. जिस केस में पहले रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई बाद में उसी मामले में कई बड़े सेलेब्स से पूछताछ की गई. आलम ये हो गया कि सुशांत केस पीछे छूट गया और ड्रग्स के खिलाफ एनसीबी का हल्ला बोल तेज.
इस साल ड्रग्स मामले में सबसे पहले एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती फंसी थीं. उन पर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देने का आरोप था. वहीं कहां ये भी गया था कि वे ड्रग्स सिडिकेंट का हिस्सा थीं. उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.
बाद में रिया की तो बेल हो गई लेकिन बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों पर एनसीबी ने शिकंजा कसता शुरू किया. ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से लंबी पूछताछ की गई. दरअसल दीपिका की उनकी मैनेजर संग एक वाट्सएप चैट वायरल हो गई थी. उस चैट में दीपिका माल मांग रही थीं. पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस ने ये बात कबूल भी कर ली थी.
दीपिका के बाद सुशांत की दोस्त रहीं सारा अली खान से भी इस सिलसिले में पूछताछ की गई. बताया गया था कि सारा कई बार सुशांत संग पार्टी की जाती थीं. जिस फॉर्महाउस में पार्टी हुआ करती थी, वहां पर ड्रग्स का भी इस्तेमाल होता था. लेकिन एनसीबी पूछताछ में एक्ट्रेस ने खुद ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया था.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से भी ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ हुई थी. उन्हें एनसीबी के सवालों का सामना करना पड़ा था. ड्रग्स केस में फंसी रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी से पूछताछ के दौरान रकुल प्रीत का नाम लिया था. इसके बाद एनसीबी ने रकुल को समन भेजा और ड्रग्स की लेन-देन और इसके सेवन संबंधित पूछताछ की. लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसे सभी आरोपों को गलत बता दिया था.
ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर ने भी खुद को फंसा पाया था. वे भी एक वाट्स एप चैट की वजह से एनसीबी की रडार पर आ गई थीं. एक्ट्रेस CBD OIL का सेवन कर रही थीं. जया शाहा संग उनकी बातचीत में CBD OIL का जिक्र कई बार किया गया था. लेकिन पूछताछ में श्रद्धा ने बताया था कि वे तो एक्सटर्नल यूज के लिए CBD OIL का इस्तेमाल करती थीं.
ड्रग्स के चक्रव्यूह में एक्टर अर्जुन रामपाल भी फंस गए थे. उनके घर पर एनसीबी ने छापेमारी भी की थी और उनके खिलाफ कुछ सबूत भी इकट्ठे किए गए. अभी भी एनसीबी की अर्जुन रामपाल से पूछताछ संभव है. उन्हें फिर सवाल-जवाब के लिए बुलाया जा सकता है.