scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करण की पार्टी में हुआ एक्स लवर्स का सामना, ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे को देखना नहीं बर्दाश्त

शाहिद कपूर, करीना कपूर खान
  • 1/11

करण जौहर के 50वें बर्थडे की पार्टी में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की. ऐसे में हमने ध्यान दिया कि यह पार्टी बॉलीवुड के कई एक्स कपल्स में भरी हुई है. इस पार्टी में करीना कपूर खान और शाहिद कपूर अपने पार्टनर्स के साथ पहुंचे थे. इन दोनों के अलावा भी कई सेलेब्स थे, जिनका सामना इस पार्टी में अपने एक्स से जरूर हुआ होगा. आइए डालते हैं पार्टी में पहुंचे सेलेब्रिटी एक्सेक्स की फोटोज पर एक नजर.

ऐश्वर्या राय, सलमान खान
  • 2/11

बॉलीवुड के भाई सलमान खान, करण के बर्थडे बैश में पहुंचे थे. इस पार्टी में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन संग आई थीं.

रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा
  • 3/11

करण जौहर के दोस्त रणवीर सिंह भी इस पार्टी का हिस्सा बनें. यहां उनका सामना एक्स गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से हुआ. फिल्म बैंड बाजा बारात के बाद रणवीर और अनुष्का ने एक दूसरे को डेट किया था. हालांकि अब दोनों हैपिली मैरिड हैं और अच्छे दोस्त बन चुके हैं.

Advertisement
अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी
  • 4/11

करण की पार्टी में सिर्फ ऐश्वर्या का ही सामना अपने एक्स से नहीं हुआ, बल्कि अभिषेक बच्चन की एक्स रानी मुखर्जी भी इस पार्टी में शामिल हुई थी. 

ईशान खट्टर, अनन्या पांडे
  • 5/11

ईशान खट्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे भी करण के बर्थडे बैश में आई थीं. ईशान और अनन्या तीन साल एक दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल अलग हुए हैं.

किरण राव, आमिर खान
  • 6/11

आमिर खान और किरण राव सबसे कूल एक्स पार्टनर्स हैं. दोनों अलग होने के बाद भी साथ पार्टी में पहुंचे. दोनों का लुक और चेहरे की हंसी देखने लायक थी.

जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर
  • 7/11

ईशान खट्टर के लिए यह पार्टी काफी ऑकवार्ड रही होगी. ईशान का सामना यहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि अपनी तीन एक्स गर्लफ्रेंड से हुआ. इसमें जाह्नवी कपूर का नाम भी शामिल है. 

कटरीना कैफ, सलमान खान
  • 8/11

सलमान खान की मुलाकात इस पार्टी में ऐश्वर्या के अलावा कटरीना कैफ से भी हुई होगी. कटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ पार्टी में पहुंची थीं. सलमान और कटरीना अच्छे दोस्त हैं और फिल्म टाइगर 3 में साथ में काम करते नजर आने वाले हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी
  • 9/11

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के ब्रेकअप और पैचअप की खबरों से बॉलीवुड का बाजार आजकल गर्म है. दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जा रहा है. लेकिन करण जौहर की पार्टी में दोनों अलग-अलग आए थे.

Advertisement
ईशान खट्टर, तारा सुतारिया
  • 10/11

ईशान की एक्स गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं. माना जाता है कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ईशान और तारा एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब तारा, आदर जैन की गर्लफ्रेंड हैं. बताया जाता है कि जल्द वह कपूर खानदान की बहू बनने वाली हैं.

ऋतिक रोशन, सुजैन खान
  • 11/11

बॉलीवुड के एक्स कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान, करण जौहर के बर्थडे बैश में अपने नए पार्टनर्स के साथ पहुंचे थे. ऋतिक और सबा आजाद के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.

फोटो सोर्स: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement