scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सिर्फ लंबी हाइट-मसल्स से इंप्रेस नहीं होती जनता, ये है बॉलीवुड के 'Extra Ordinary' कैरेक्टर

आदिपुरुष
  • 1/10

बॉलीवुड में लार्जर दैन लाइफ शब्द का कई बार प्रयोग किया जाता है. हाल ही में प्रभास की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष के लिए भी इस शब्द का कई बार इस्तेमाल हुआ. सैफ के लंकेश वाले रोल के लिए कहा गया कि उनकी हाइट 8 फुट रखी जाएगी, उनकी कद-काठी एकदम अलग होगी, इसलिए वे लार्जर दैन लाइफ रोल प्ले करेंगे.

क्रिश
  • 2/10

लेकिन बॉलीवुड का इतिहास बताता है कि सिर्फ लंबी हाइट और मसल्स से कोई भी जनता का दिल नहीं जीत सकता है. लॉर्जर दैन लाइफ के साथ 'Extra Ordinary' होना भी बहुत जरूरी है. ऐसे कई यादगार कैरेक्टर हैं जिन्हें आप 'Extra Ordinary' कह सकते हैं.

रंग दे बसंती
  • 3/10

साल 2006 में फिल्म रंग दे बसंती रिलीज हुई थी. अब वैसे तो उस फिल्म में आमिर खान का एक कॉमिक रोल था जिसमें उनके बोलने के अंदाज से लेकर हाव-भाव तक सबकुछ काफी मजेदार था. लेकिन जब उनके कैरेक्टर की देशभक्ति को जगाया जाता है, तब वो किरदार कुछ अलग बन जाता है. आमिर का डीजे वाला रोल आज भी याद किया जाता है.

Advertisement
रोहित मेहरा
  • 4/10

अपने देश का देसी सुपरहीरो क्रिश को कोई नहीं भूल सकता है. लेकिन उस सफर की शुरुआत एक साधारण कैरेक्टर से हुई थी जिसका नाम था रोहित मेहरा. साल 2003 में कोई मिल गया रिलीज हुई थी. उस फिल्म ने अपनी दमदार कहानी के जरिए एक ऐसे कैरेक्टर को हीरो बना दिया था जो असल में आम लोगों की तुलना में कमजोर था. जादू तो काफी बाद में आया, लेकिन सिर्फ कहानी की वजह से रोहित मेहरा  'Extra Ordinary' बन गया.
 

ब्लैक
  • 5/10

रानी मुखर्जी का बॉलीवुड करियर कई सालों का हो चुका है. लेकिन अभी भी अगर उनका कोई बेस्ट किरदार चुनना हो, तो फिल्म ब्लैक को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उस फिल्म में अब रानी ने कहने को एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया था जो देख नहीं सकती हैं, लेकिन फिर भी उस एक कमजोरी ने रानी के किरदार में जान फूंक और और आज भी उनकी उस एक्टिंग को याद किया जाता है.
 

माइ नेम इज खान
  • 6/10

शाहरुख खान के सफल करियर में माइ नेम इस खान एक ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो सफलता का वो स्वाद नहीं चखा लेकिन एक्टिंग के मामले में करोड़ों का दिल जीत लिया. एक ऐसी फिल्म जिसमें शाहरुख ने कोई बहुत खास किरदार नहीं प्ले किया, लेकिन सिर्फ अपनी एक्टिंग की वजह से कुछ ऐसा कमाल कर दिया कि हमे वो भी  'Extra Ordinary' लगने लगा. याद रखिए शाहरुख का ये कैरेक्टर लॉर्जर दैन लाइफ नहीं था.
 

सर्किट
  • 7/10

संजय दत्त की मुन्ना भाई को हम उनके करियर की बेस्ट फिल्म मानते हैं. उस फिल्म की कहानी से लेकर संदेश तक, सबकुछ शानदार रहा है. लेकिन ये फिल्म सर्किट के बिना पूरी नहीं हो सकती है. फिल्म में लीड रोल में जरूर मुन्ना भाई रहते हैं, लेकिन  'Extra Ordinary' सर्किट है, क्योंकि बिना मुख्य भूमिका निभाते हुए भी फिल्म की कहानी को खूबसूरती से आगे बढ़ाना, लोगों के दिल में छाप छोड़ना आसान नहीं है. वैसे आज भी जब मिमिक्री की जाती है तो ज्यादा लोग अरशद के सर्किट को कॉपी कर रहे होते हैं.

वायरस
  • 8/10

आमिर खान की 3 इडियट्स को ब्लॉकबस्टर माना जाता है. फिल्म ना सिर्फ हंसाती है, बल्कि कई मामलों में अंदर तक झकझोर भी देती है. लेकिन इस फिल्म में भी 'Extra Ordinary' वाला काम बोमन इरानी का रहा है. अब वे कहने को फिल्म में एक विलेन कहे जा सकते हैं, लेकिन ये अलग कैरेक्टर हैं जिसकी अपनी मजबूरियां  हैं, अपना एक दर्द है. इसलिए वीरू सहस्त्रबुद्धि उर्फ वायरस कैरेक्टर को हमेशा टॉप लिस्ट में शामिल किया जाता है.

मांझी
  • 9/10

बॉलीवुड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक सधे हुए अभिनेता के रूप में जाना जाता है और अगर उनकी उस एक्टिंग का लुत्फ उठाना है तो फिल्म मांझी- द माउंटेन मैन देखनी पड़ेगी. इस साधारण लेकिन प्रेरणादायक फिल्म में नवाज ने अपनी एक्टिंग से अलग ही कमाल किया है. उन्होंने उस जुझारू किरदार को सिर्फ निभाया नहीं है, बल्कि जीया है, महसूस किया है, इसलिए उनका ये कैरेक्टर हमेशा लोगों के लिए  'Extra Ordinary' रहता है.
 

Advertisement
बाहुबली
  • 10/10

अब बात करते हैं बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म की- बाहुबली. इस फिल्म में प्रभास ने जरूर लॉर्जर दैन लाइफ रोल प्ले किया है. उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी काम किया है.लेकिन ये किरदार भी अपनी सधी हुई कहानी की वजह से याद रखा जाता है. अगर वो सॉलिड ड्रामा देखने को नहीं मिलता, अगर वो दमदार सेट नहीं होते, तो प्रभास का बाहुबली कभी  'Extra Ordinary' नहीं लगता.

Advertisement
Advertisement