बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की 9 दिसंबर को राजस्थान में इंटीमेट सेरेमनी में शादी है. कपल की इस शाही शादी का दीदार बस कुछ चुनिंदा मेहमानों को ही करने का मौका मिलेगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की इस सबसे बड़ी शादी में कोई बड़ा बॉलीवुड सेलेब नहीं पहुंचेगा. यहां खान्स, बच्चन, कपूर्स में से कोई भी अपनी हाजिरी नहीं लगाएगा.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में बी-टाउन का कोई बड़ा चेहरा, कोई भी A लिस्टर एक्टर शिरकत नहीं कर रहा है. अब करेगा भी कोई भला कैसे, जब दूल्हा-दुल्हन ने उन्हें इंवाइट ही नहीं किया तो वो कैसे शादी का हिस्सा बनेंगे. कटरीना-विक्की अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं. सिर्फ उनके परिवारवाले और करीबी ही इस रॉयल शादी का हिस्सा हैं.
वैसे ऐसा नहीं है कि कटरीना और विक्की ही इकलौते हैं जिन्होंने अपनी शादी में फिल्मी दुनिया के नामचीन सितारों को नहीं बुलाया. इससे पहले भी बॉलीवुड की कई बिग फैट वेडिंग में A-लिस्टर्स एक्टर्स को न्योता नहीं मिला. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में.
दीपिका पादुकोण ने एक्टर रणवीर सिंह के साथ सात समंदर दूर इटली के लेक कोमो में ब्याह रचाया था. दीपवीर अपनी शादी को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखना चाहते थे. वे इंटीमेट सेरेमनी में शादी करना चाहते थे. उन्होंने भी विक्की-कटरीना की तरह लाख कोशिशें की थीं कि शादी की एक भी तस्वीर लीक ना हो. इसमें कपल कामयाब भी रहा. कपल की इस ग्रैंड वेडिंग में किसी बड़े बॉलीवुड सेलेब्रिटी को न्योता नहीं था.
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग जोधपुर में शादी की थी. इस शादी में विदेशी मेहमान बने थे लेकिन बॉलीवुड का कोई बड़ा नाम नहीं दिखा था. हा, वेडिंग रिसेप्शन में जरूर सेलेब्स का तांता लगा था. लेकिन शादी को कपल ने प्राइवेट रखा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इटली के टकसनी में शादी की थी. अनुष्का ने विराट कोहली संग अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखने की कोशिश की थी. अनुष्का की फेयरीटेल वेडिंग में भी किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी को न्योता नहीं था.
नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी के साथ सीक्रेट मैरिज की थी. नेहा की शादी ने सभी को सरप्राइज किया था. अब जब वेडिंग ही सीक्रेट हो तो बॉलीवुड के बड़े नामों के शिरकत करने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता.