scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Women's Day 2021: हिंदी सिनेमा की वो 10 एक्ट्रेसेज, जिन्होंने इंडस्ट्री को बदला

मधुबाला
  • 1/10

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेज रही हैं, जिन्होंने खूबसूरती की बातों से आगे बढ़कर अपने अभिनय से कमाल करके दिखाया है. यह वो एक्ट्रेसेज हैं, जिनके लिए किसी भी किरदार को निभाना मानो आम बात थी. फिल्मों के बाहर भी उन्होंने अपने काम से छाप छोड़ी और हिंदी सिनेमा को एक नई पहचान दी. हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेज के बारे में.

मधुबाला- हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में मधुबाला नाम सबसे ऊपर आता है. 1950 के दशक में मधुबाला ने अपनी कमाल की अदाकारी, लुक्स और डांस टैलेंट के चलते अलग पहचान बनाई थी. इसी की वजह से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली और वह इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकारा बनीं.

नरगिस
  • 2/10

नरगिस- छोटी सी उम्र में बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली नरगिस ने फिल्म मदर इंडिया से कमाल करके दिखाया था. रोमांटिक फिल्मों से लेकर राज कपूर संग अफेयर तक कई चीजों के लिए नरगिस सुर्खियां बटोरी हैं. अपने किरदारों के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.  

मीना कुमारी
  • 3/10

मीना कुमारी - ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जानी जाने वाली मीना कुमारी अपने समय की आइकॉन रही हैं. मीना कुमारी ने अपनी फिल्मों में ऐसी महिलाओं के किरदारों को निभाया था जिन्हें मर्दो और समाज से बुरा ही मिला है. उनके किरदार महिलाओं के दिलों को छूते और उनके दर्द को खूबसूरती से बयां करते थे, जिसके चलते उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती थीं. 

Advertisement
हेमा मालिनी
  • 4/10

हेमा मालिनी - बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत 1971 में की थी और आज तक वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं. एक्टिंग से लेकर क्लासिकल डांसिंग तक हेमा मालिनी सबकुछ कर सकती हैं. शोले में बंसती के किरदार को निभाकर उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की थी. अभी तक वह अपने करियर में बहुत से बेहतरीन किरदार निभा चुकी हैं. 

रेखा
  • 5/10

रेखा - बॉलीवुड की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक हैं रेखा. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रेखा ने सफलता के साथ-साथ बहुत कुछ देखा है और उसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज भी अपनी जगह पर कायम हैं. अपने करियर की शुरुआत में रेखा को सेक्स सिम्ब्ल कहा जाता था, हालांकि बाद में उन्होंने फेमिनिज्म को बॉलीवुड में जगह दिलाई और कई बढ़िया किरदार निभाए.

श्रीदेवी
  • 6/10

श्रीदेवी - श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं, हैं और रहेंगी. हेमा और रेखा की तरह श्रीदेवी भी साउथ से मुंबई में आई थीं. फिल्म हिम्मतवाला से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली थी, जिसके बाद श्रीदेवी ने साबित करके दिखाया कि कोई ऐसा किरदार नहीं है, जिसे वह नहीं निभा सकतीं. कॉमेडी से लेकर ड्रामा तक सबकुछ श्रीदेवी ने अपने करियर में किया था. 

माधुरी दीक्षित
  • 7/10

माधुरी दीक्षित - 90s की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित के डांस के दीवाने लोग आज भी हैं. पुरुषों से भरी इंडस्ट्री में उस समय माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग और डांसिंग के दम पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. दर्शकों को माधुरी दीक्षित से प्यार था, जो आज भी कायम है. 

 

काजोल
  • 8/10

काजोल - काजोल बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जिन्होंने पर्दे पर कमाल के किरदार को निभाया और पर्दे के पीछे फिल्म इंडस्ट्री की दखियानुसी सोच को मानने से मना कर दिया था. उन्होंने अपनी नेचुरल एक्टिंग और बेबाकी से सभी का दिल जीता और आज भी कमाल का काम कर रही हैं.  

करिश्मा कपूर
  • 9/10

करिश्मा कपूर - करिश्मा, कपूर खानदान की पहली महिला थीं जिसने बॉलीवुड में ना सिर्फ एक्टिंग करियर की शुरुआत की बल्कि सुपरस्टार भी बनीं. करिश्मा कपूर से पहले कपूर परिवार की बहु और बेटियों के इंडस्ट्री में ना आने की रवायत थी, जिसे तोड़कर करिश्मा ने अन्य महिलाओं को कुछ भी कर दिखाने की प्रेरणा दी थी. उन्होंने फैशन गोल्स को बदलते हुए शॉर्ट ड्रेसेज के ट्रेंड को शुरू किया. उनके लुक्स पर लोग फिदा थे. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 10/10

दीपिका पादुकोण - दीपिका इस समय इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. वह अपने कई मेल को-स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस फिल्मों के लिए ले चुकी हैं. साथ ही अपने प्रोडक्शन बैनर तले बढ़िया प्रोजेक्ट्स को बनाने की शुरुआत भी उन्होंने कर दी है. दीपिका नई जनरेशन के लिए हिंदी सिनेमा को नई पहचान देने में लगी हुई हैं. 

Advertisement
Advertisement