scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

गुरु रंधावा से काजोल तक, जब बॉलीवुड सेलेब्स ने कड़कड़ाती ठंड में की शूटिंग, हुआ बुरा हाल

गुरु रंधावा
  • 1/9

एक्टर होना कोई आसान बात नहीं होती. किसी भी एक्टर के लिए उसकी फिल्म के सफल होने के अलावा भी कई जरूरी बातें होती हैं. एक फिल्म को या फिर उसके गाने को फिल्माने के लिए एक्टर्स संग उनकी टीम को काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसमें जान के जोखिम से लेकर कड़कती ठंड तक, हर चीज का सामना स्टार्स को करना पड़ता है. आज हम आपको बता रहे है ऐसे एक्टर्स के बारे में जिन्होंने जमा देने वाली ठंड में की अपनी फिल्मों और गानों की शूटिंग.

गुरु रंधावा - सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर कर बताया कि कैसे वह अपने काम के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह कश्मीर में -9 डिग्री की ठंड में शूटिंग कर रहे थे. तब उनकी नाक से खून बहने लगा. तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने अपना शूट पूरा कर लिया है और जल्द ही उनका नया गाना सामने आएगा.

टाइगर श्रॉफ
  • 2/9

टाइगर श्रॉफ - फिल्म बागी 3 के लिए टाइगर श्रॉफ ने शर्टलेस होकर ठंडे मौसम में शूटिंग की थी. टाइगर ने सोशल मीडिया पर अपने शूट की एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि कैसे उन्होंने -7 डिग्री तापमान में बागी 3 के एक्शन सीन को शूट किए थे.

शाहरुख खान और काजोल
  • 3/9

शाहरुख खान और काजोल- फिल्म दिलवाले के गाने गेरुआ के लिए शाहरुख और काजोल ने भी जमा देने वाले तापमान में शूटिंग की थी. इस गाने की शूटिंग आइसलैंड में हुई थी. यह पहला गाना नहीं है जिसकी शूटिंग शाहरुख खान और काजोल ने ठंड में की हो, इससे पहले दोनों दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने जरा सा झूम लूं मैं की शूटिंग में यूरोप की ठंड में बर्फ के बीच की थी. 

Advertisement
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा
  • 4/9

रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा - भले ही फिल्म ऐ दिल है मुश्किल फिल्म का गाना मितवा बॉलीवुड के गानों पर चुटकी लेते हुए बनाया गया था. लेकिन इस गाने में मस्ती करते रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की हालत इसकी शूटिंग के समय बहुत अच्छी नहीं थी. इस गाने की शूटिंग यूरोप में कड़कती सर्दी में की गई थी.

रणवीर सिंह और वाणी कपूर
  • 5/9

रणवीर सिंह और वाणी कपूर - रणबीर-अनुष्का के गाने की तरह फिल्म बेफिक्रे के गाने नशे सी चढ़ गई का भी हाल था. इस गाने में रणवीर सिंह और वाणी कपूर रोमांस और मस्ती करते नजर आए थे. भले ही गाने में देखकर पता ना चले लेकिन इसकी शूटिंग पेरिस में सर्दियों के मौसम में हुई थी. Seane नदी के पास इस जगह पर सुबह और शाम को जमा देने वाली ठंड होती है. 

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर
  • 6/9

शाहिद कपूर - विशाल भरद्वाज की फिल्म हैदर की शूटिंग कश्मीर में हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग करना शाहिद कपूर के लिए सबसे मुश्किल था. उन्होंने बिस्मिल गाने की शूटिंग के बारे में बात करते हुए बताया था कि कैसे शूटिंग के समय तापमान -15 और -17 डिग्री था और डांस के दो स्टेप करने के बाद सबको बार-बार बैठने की जरूरत पड़ रही थी. शाहिद ने कहा था कि हवा बेहद ठंडी थी और सभी ने 5 लेयर कपड़े पहने हुए थे, जिसमें नाचना बेहद मुश्किल था. 

काजोल और आमिर खान
  • 7/9

काजोल और आमिर खान - फिल्म फना की कहानी कश्मीर में बेस्ड थी लेकिन वहां पॉलिटिकल तनाव के चलते फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को पोलैंड में शूट करने का फैसला किया था. जाहिर है पोलैंड में भी कश्मीर जैसी ठंड पड़ती है, जिसमें शूटिंग करने में काजोल और आमिर खान ने बड़ी मुश्किलों का सामना किया था.

आलिया भट्ट
  • 8/9

आलिया भट्ट - इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा के काम की खूब तारीफ हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म की कास्ट और क्रू को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था?  फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के काजा में हुई थी. उस समय की मुश्किलों के बारे में आलिया भट्ट ने बताया था, ''वहां बहुत बर्फ पड़ रही थी, बिजली नहीं थी, गर्म पानी नहीं था और कोई भी होटल नहीं खुला था.''

अजय देवगन
  • 9/9

अजय देवगन - अजय ने अपनी फिल्म शिवाय की शूटिंग बुल्गारिया के बाल्कन माउंटेन्स में की थी. उस समय वहां का तापमान -19 डिग्री था. अजय ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए बुल्गारिया में महीनों बिताए थे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement