scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब ठंडे बस्ते में चली गई सलमान खान-अक्षय कुमार की फिल्में

करण जौहर
  • 1/8

फिल्म मेकर करण जौहर बीते दिनों से अपनी महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त को लेकर खबरों हैं. उनकी फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अब रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म को रोक दिया गया है. करण आगे कभी इस फिल्म पर दोबारा काम शुरू करेंगे या नहीं इसे लेकर कुछ सामने नहीं आया है. 

तख्त
  • 2/8

तख्त मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्टस भूमि पेडनेकर जैसे बड़े सितारे थे. खैर, अब फिल्म को बंद कर देेने की खबरें आ रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को बीच में ही बंद कर दिया गया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. आइए डालते हैं एक नजर...

सलमान खान
  • 3/8

सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह की. सलमान, आलिया भट्ट को लेकर संजय लीला भंसाली इंशाअल्लाह बनाने वाले थे. फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई थी. लेकिन बात कुछ ऐसे बिगड़ी की सलमान खान ने प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया. जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया.

खबरें थीं कि सलमान खान के एक ट्वीट की वजह से अनबन हुई थी. दरअसल, सलमान ने एक ट्वीट किया था कि इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल में आता हूं और ईद पर भी. इसे इंशाअल्लाह की रिलीज डेट के तौर पर कंसीडर किया गया. वहीं खबरें थी कि सलमान ने ये ट्वीट संजय लीला भंसाली को बताए बिना किया था. इसके बाद संजय लीला भंसाली ने फिल्म पर काम को रोक दिया था.

Advertisement
सैफ अली खान
  • 4/8

एक्टर सैफ अली खान और अनन्या पांडे की भी साथ में एक फिल्म को लेकर खबरें आई थीं. हालांकि फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी. रिपोर्ट्स थीं कि इसमें सैफ अली खान अनन्या पांडे के पिता का रोल प्ले करने जा रहे थे. इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी भी खास रोल में थे.  फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सल एंटरटेनमेंट के तहत होने जा रहा था और इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे थे. लेकिन फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. 
 

सुशांत
  • 5/8

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म पानी के बनने से पहले काफी बज बना था. शेखर कपूर इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे. सुशांत ने अपने रोल के पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन अंत में प्रोड्यूसर संग कुछ बात बिगड़ गई और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.

सलमान खान
  • 6/8


सलमान खान की फिल्म दस को लेकर काफी चर्चा थी, लेकिन ये फिल्म बंद हो गई थी. फिल्म में सलमान खान, संजय दत्त, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे. ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई. लेकिन इसके गाने जरूर 1999 में रिलीज हुए.
 

अक्षय कुमार
  • 7/8

अक्षय कुमार की फिल्म परिणाम भी ठंडे बंस्ते में चली गई थी. दरअसल, इस फिल्म में दिव्या भारती फीमेल लीड रोल में थी. फिल्म की शूटिंग 1993 में शुरू होने वाली थी. लेकिन दिव्या भारती का निधन होने के बाद फिल्म पर काम रोक दिया गया.
 

आमिर खान
  • 8/8


फिल्म टाइम मशीन में आमिर खान, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह, रेखा लीड रोल में थे. मूवी को शेखर कपूर बना रहे थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ये प्रोजेक्ट बीच में ही बंद हो गया.

Advertisement
Advertisement