scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

किस एक्ट्रेस ने दिया था पहला किसिंग सीन? ये हैं बॉलीवुड के वायरल सीन

सनी लियोनी-डेनिएल वेबर
  • 1/9

समय के साथ-साथ सिनेमा में भी कई बदलाव आए हैं. फिल्म के जॉनर से लेकर इसकी पेशकश तक. आज बॉलीवुड की फिल्मों में रोमांस, किसिंग और बोल्ड सीन्स आम बात हो गई है. इनकी देखा देखी टीवी सीर‍ियल्स में भी इंटीमेट सीन्स अब दिखाए जाने लगे हैं. 

देव‍िका रानी-हिमांशु राय
  • 2/9

आज अंतराष्ट्रीय किसिंग डे पर जानते हैं बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में जिसमें पहली बार किसिंग सीन दिखाया गया था. यह फिल्म 88 साल पहले 1933 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम था कर्मा और इसके एक्टर्स थे देव‍िका रानी और हिमांशु राय. 

बॉलीवुड फिल्म किसिंग सीन्स
  • 3/9

चार मिनट लंबा यह किसिंग सीन किसी लव सीन का हिस्सा नहीं था बल्कि इस सीन में हीरो बेहोश है और हि‍रोइन उन्हें होश में लाने के लिए किस करती है. अंग्रेजी भाषा में बनी यह देश की पहली फिल्म थी जिसमें किसिंग सीन दिखाया गया था. 

Advertisement
देव‍िका रानी
  • 4/9

बता दें कि हिमांशु राय और देविका रानी असल जिंदगी में पति-पत्नी थे. लेकिन उस समय पर्दे पर इतना बोल्ड सीन फिल्माना आसान नहीं था. फिल्म को लेकर बहुत बवाल हुआ. मगर देविका रानी ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अंकित करा लिया. 
 

देव‍िका रानी
  • 5/9

देव‍िका हिंदी सिनेमा की पहली अदाकारा थीं जिन्होंने पर्दे पर अपनी कला को शर्म की ओट से निकालकर रखा था. स्क्रीन पर पहली बार अगर किसी पर किसिंग सीन फिल्माया गया तो वो थीं देव‍िका रानी. उन्हें फर्स्ट लेडी ऑफ इंडियन सिनेमा भी कहा जाता है. 

देवि‍का रानी
  • 6/9

देविका रानी का जन्म 30 मार्च, 1908 को मद्रास में हुआ था. एक्ट्रेस ने 30 के दशक में अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उनका करियर 10 साल लंबा रहा. देविका रानी दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पाने वाली पहली शख्सियत भी रहीं.  उन्हें 1969 में ये अवॉर्ड मिला. इसके अलावा साल 1958 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया था. 

राम लीला
  • 7/9

88 साल पहले और आज 21वीं सदी की फिल्मों में काफी अंतर आ चुका है. आज हर दूसरी फिल्म में किसिंग ही नहीं बल्क‍ि इंटीमेट सीन्स का भी तड़का मौजूद रहता है. कई फिल्मों में प्यार और रोमांस की पर‍िभाषा कुछ और ही मिलती है.

इमरान हाशमी किसिंग सीन्स
  • 8/9

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपने किसिंग सीन्स के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं. मर्डर, गैंगस्टर, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, मर्डर 2, द डर्टी पिक्चर, आश‍िक बनाया आपने, अक्सर, जन्नत फिल्मों में इमरान के किस‍िंग सीन्स काफी पॉपुलर हुए थे. एक्टर को अपने किसिंग सीन्स की वजह से 'सीर‍ियल किसर' का तमगा भी मिला है. 

बॉलीवुड फिल्म किसिंग सीन्स
  • 9/9

बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में ये किसिंग सीन्स आइकॉन‍िक माने जाते हैं. इनमें मर्डर, जिस्म, राजा हिंदुस्तानी, धूम 2, जब वी मेट, बॉबी, ये जवानी है दीवानी, जिंदगी ना मिलगी दोबारा, गोलियों की रासलीला राम लीला, दयावान, रॉकस्टार शामिल है. 

Photo Credit: Getty Images/Social Media/Youtube Video Grab

Advertisement
Advertisement
Advertisement