खाली पीली
ईशान खट्टर-अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'खाली पीली' 2 अकटूबर को रिलीज हो गई. इस फिल्म में लंबे समय बाद हमें एक फ्रेश जोड़ी देखने को मिली. फिल्म में ईशान-अनन्या की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दोनों एक्टर्स की चुलबुली हरकतों और बेहतर एक्टिंग ने दर्शकों को अपना नजरिया बदलने पर मजबूर कर दिया है.
ईशान-अनन्या के अलावा बॉलीवुड में और भी ऐसी कुछ चुनिंदा फिल्में आई जिनमें हमें फ्रेश पेयर देखने को मिली. लेकिन कुछ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जम गई तो कुछ फ्लॉप हो गई. आइए जानें उन फिल्मों और उनमें मौजूद जोड़ी के नाम.
धड़क
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म धड़क में दो नए चेहरे होने के बावजूद फिल्म चल नहीं पाई. फिल्म में उनकी केमिस्ट्री लोगों के दिलों को छू नहीं पाई. यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी.
रिफ्यूजी
रिफ्यूजी फिल्म से अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक नई जोड़ी देखकर लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा खासा रहा.
लव आज कल
वैलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी 2020 को रिलीज फिल्म लव आज कल में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. बदकिस्मती से फिल्म की कहानी लोगों के समझ नहीं आई और यह बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद गई थी.
बद्रीनाथ की दुल्हनिया
अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में वरुण धवन और आलिया भट्ट ने अच्छा परफॉर्म किया था. आगे चलकर बद्रीनाथ की दुल्हनिया समेत कई और फिल्मों में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
2012 में रिलीज फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भटूट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे. इन तीनों स्टार्स ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में जहां आलिया-वरुण की जोड़ी को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया, वहीं आलिया-सिद्धार्थ की जोड़ी भी लोगों को रास आई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
शिकारा
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा 7 फरवरी 2020 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बिल्कुल दो नए चेहरे सादिया खतीब और आदिल खान की जोड़ी को पेश किया गया. लीक से हटकर बनी होने के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. फिल्म में सादिया और आदिल की एक्टिंग और केमिस्ट्री को लोगों ने सराहा था.