scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Pantone Colour of The Year 2022: जब बॉलीवुड डीवाज ने Very Peri शेड में लूटी महफिल, बिकिनी से लेकर ब्राइडल लुक्स हुआ वायरल

आल‍िया भट्ट-खुशी कपूर-दीप‍िका पादुकोण
  • 1/11

पैंटोन (Pantone) ने साल 2022 के कलर ऑफ द ईयर का घोषणा कर दी है. पैंटोन ने जिस रंग का चुनाव किया है वह वॉयलेट-ब्लू शेड का रंग है जिसका नाम है 'Very Peri'. इस रंग को ग्लोबल इंस्टीट्यूट ने चुना है जो कि कस्टमाइज्ड कलर स्टैंडर्ड, ब्रांड आइडेंट‍िटी और प्रोडक्ट कलर कन्सल्ट‍िंग पर काम करते हैं. संस्थान ने बुधवार को 'Very Peri' को कलर ऑफ द ईयर 2022 घोष‍ित किया. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 2/11

दीप‍िका पादुकोण

दीप‍िका पादुकोण ने स्व‍िजरलैंड में आयोज‍ित 2020 क्र‍िस्टल अवॉर्ड्स सेरेमनी में Alex Perry का स्प्र‍िंग/समर 2020 कलेक्शन से पर्पल गाउन पहना था. इस डीप वेरी पेरी कलर के वाइड नेकलाइन में दीप‍िका ने सबकी नजरें अपनी ओर आकर्ष‍िक किया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PANTONE (@pantone)

लेडी गागा
  • 3/11

लेडी गागा

लेडी गागा ने Valention Fall/Winter 2021 Haute Couture लुक में लोगों को सरप्राइज कर दिया था. उनका यह वेरी पेरी कलर केप ड्रेस में सिट्रॉन लेदर ग्लव्स और बड़ा सा ऑस्ट्र‍िच फेद हैट था. इसे Philip Treacy ने अपने फैशन हाउस के लिए डिजाइन किया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ELLE India (@elleindia)

Advertisement
Zendaya 
  • 4/11

Zendaya 

हॉलीवुड एक्ट्रेस Zendaya ने BET अवॉर्ड फंक्शन में वर्साचे का स्प्र‍िंग 2003 RTW ड्रेस पहना था. वेरी पेरी कलर के इस डीप नेकलाइन गाउन में Zendaya बेहद खूबसूरत नजर आईं. एक्ट्रेस से पहले बेयॉन्से साल 2003 में वर्साचे के इस ड्रेस में परफॉर्म कर चुकी हैं. 

Olivia Rodrigo 
  • 5/11

Olivia Rodrigo 

सिंगर-सॉन्ग राइटर Olivia Rodrigo ने अमेर‍िकन म्यूज‍िक अवॉर्ड्स में वेरी पेरी कलर का स्पार्कल‍िंग आउटफ‍िट पहना था. वे David Koma के श‍ियर सेक्व‍िन ड्रेस में स्टन‍िंग लग रही थीं. ड्रेस के बॉटम लाइन पर फेदर ट्र‍िम ने उन्हें एक्स्ट्रा स्टाइल‍िश लुक दिया. 

खुशी कपूर
  • 6/11

खुशी कपूर

खुशी कपूर ने कुछ समय पहले वेरी पेरी कलर के लाइट शेड में अपना बिकिनी लुक दिखाया था. गार्डन के बीच इस शेड की ब‍िक‍िनी में खुशी बेहद गॉर्ज‍ियस नजर आईं.

इल‍ियाना डिक्रूज
  • 7/11

इल‍ियाना डिक्रूज

इल‍ियाना डिक्रूज ने भी खुशी कपूर की तरह वेरी पेरी शेड में अपना ब‍िक‍िनी लुक शेयर किया था. फर्क बस इतना था क‍ि खुशी गार्डन के बीच में थीं जबक‍ि इल‍ियाना ने समंदर किनारे वुडन प्लेटफॉर्म से पर्पल शेड में अपना जलवा बिखेरा था. 

कार्डी बी 
  • 8/11

कार्डी बी 

अमेर‍िकन म्यूज‍िक अवॉर्ड 2021 के लिए कार्डी बी ने वेरी पेरी कलर का गाउन स‍िलेक्ट किया था. इस पर्पल गाउन के स्लीव्स फेदर से बने थे, जिसे पहनकर कार्डी बी भीड़ से अलग नजर आईं. 

रिहाना 
  • 9/11

रिहाना 

पॉप स्टार र‍िहाना ने भी वेरी पेरी कलर में खूब लाइमलाइट बटोरी है. उन्होंने NAACP अवॉर्ड्स फंक्शन में Givenchy के स्प्र‍िंग 2020 Couture Collection से वाइब्रेंट पर्पल रफल ड्रेस पहना था. 

Advertisement
आकांक्षा रंजन कपूर 
  • 10/11

आकांक्षा रंजन कपूर 

हाल ही में दुल्हन बनीं एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर ने अपनी शादी के लिए वेरी पेरी कलर का लाइट शेड चुना था. इस लैवेंडर शेड के लहंगे में आकांक्षा ने कॉमन रेड ब्राइडल लुक को ओवरशेड क‍िया. उनके इस आउटफ‍िअ की काफी चर्चा हुई थी.     

आल‍िया भट्ट
  • 11/11

आल‍िया भट्ट

आल‍िया भट्ट का द‍िवाली लुक याद है ना. उन्होंने वेरी पेरी कलर के लहंगे में महफ‍िल लूट ली थी. अब तक लाइट और पेस्टल कलर्स में अपने फेस्ट‍िव लुक में नजर आईं आल‍िया को पहली दफा कुछ अलग कलर में देखा गया था. उनका यह पर्पल लहंगा लुक काफी पॉपुलर हुआ था. 

Photos: @elleindia_official 

Advertisement
Advertisement