2021 के शुरू होते ही सभी को उम्मीद थी कि जिंदगी फिर पटरी पर लौटेगी, कोरोना को हरा हम फिर खुलकर जी पाएंगे. अब कुछ हद तक ऐसा हुआ भी है. वैक्सीन के आने से कोरोना महामारी से जीत मिलने वाली है, वहीं बिजनेस भी अब खुलते दिख रहे हैं.
लेकिन आपका अपना बॉलीवुड अभी भी उस वैक्सीन की तलाश में है जिससे वो खुद को विवादों से दूर रख सके. 2020 बॉलीवुड के लिहाज से काफी खराब रहा. सितारों का निधन हो या फिर बड़े विवाद, लगातार मुसीबत बढ़ती गई.
2021 के लिए कहा गया था कि बॉलीवुड के अच्छे दिन आएंगे. फिर नई शुरुआत होती दिख जाएगी. लेकिन साल के पहले महीने का रिपोर्ट कार्ड बताता है कि कुछ नहीं बदला है.
बॉलीवुड का और विवादों का नाता काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि ये साझेदारी पूरे साल कायम रहने वाली है. जरा एक नजर बॉलीवुड के जनवरी के रिपोर्ट कार्ड पर डालते हैं. समझने की कोशिश करते हैं कि कौन से विवाद ऐसे रहे जिसने बॉलीवुड को मुश्क्लि में फंसा दिया-
पिछले साल की तरह इस साल भी एक्ट्रेस कंगना रनौत का सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला जारी रहा. एक्ट्रेस को अपने बयानों की वजह से साल के पहले ही महीने पुलिस का चक्कर कांटना पड़ गया.
धार्मिक भावनाएं आहत करने और नफरत फैसले की वजह से उन पर FIR दर्ज हुई थी. ऐसे में कोर्ट के आदेश की वजह से एक्ट्रेस को पुलिस में हाजिरी देनी पड़ी. ये अलग बात रही कि एक्ट्रेस ने इसे टॉर्चर करार दिया.
वैसे इस बार कंगना रनौत का सामना बीएमसी से भी हुआ. पहले अपने ऑफिस को लेकर बीएमसी से लड़ चुकीं कंगना को अब अपने खार वाले घर को बचाना मुश्किल साबित हो गया.
बीएमसी ने स्पष्ट कर दिया कि कंगना रनौत अवैध निर्माण में शामिल रहीं. वहीं सेशन कोर्ट की तरफ से भी कंगना को राहत नहीं मिली और उनके घर पर बीएमसी कार्रवाई का खतरा मंडराने लगा.
कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद को भी बीएमसी के एक्शन का गवाह बनना पड़ गया. पिछले साल सिर्फ और सिर्फ अपने कामों की वजह से सुर्खियों में रहे सोनू को इस साल की शुरुआत में ही कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ गया.
बीएमसी ने सोनू पर आरोप लगा दिया कि उन्होंने एक 6 मंजिला इमारत को होटल में तब्दील किया. वहीं कोर्ट में जोर देकर यहां तक कह दिया गया कि एक्टर ने पहले भी कई बार नियम तोड़े हैं. मामला अभी भी कोर्ट में लड़ा जा रहा है.
जनवरी के महीने में किसान आंदोलन भी काफी तेज होता दिख गया. अब इस आंदोलन में बॉलीवुड ने सक्रिय भूमिका निभाई. किसी ने विरोध कर उपस्थिति दर्ज करवाई तो किसी ने समर्थन कर आवाज बुलंद की.
लेकिन इस समर्थन-विरोध के बीच मुसीबत में फंसती दिखाई दीं जाह्नवी कपूर जिनकी फिल्म शूटिंग आंदोलन के भेंट चढ़ गई. एक्ट्रेस फिल्म गुडलुक की शूटिंग पंजाब में कर रही थीं. लेकिन वहां विरोध कर रहे किसानों ने एक्ट्रेस को शूटिंग नहीं करने दीं और उनके सामने भी नारेबाजी जारी रही.
अब बात करतें हैं उन फिल्मों की जिनको लेकर देश की सियासत भी गरमा गई. जनवरी 14 को सैफ अली खान की सीरीज तांडव रिलीज हुई. रिलीज के बाद से ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी.
वजह सिंपल रही- आरोप लगे कि सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है. जगह-जगह FIR दर्ज हुईं और मेकर्स पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकी.
वहीं एक और फिल्म रही मैडम चीफ मिनिस्टर जिसमें ऋचा चड्ढा ने लीड रोल प्ले किया. पूरी तरह राजनीति पर बनाई गई इस फिल्म को लेकर भी विवाद दिखा.