scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब अपनी उम्र से बड़े हीरो संग बनी एक्ट्रेसेज की जोड़ी, हिट हुए ये रिस्क

मिमी का पोस्टर
  • 1/8

मूवीज में जब कभी कुछ हटके दिखता है वो बिकता है. ऐसा ही कुछ फिल्म मिमि के ट्रेलर में देखने को मिला, जहां कृति सेनन की जोड़ी उनसे उम्र में काफी बड़े एक्टर पंकज त्रिपाठी संग देखने को मिली. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और कृति को पति पत्नी का नाटक करना पड़ता है. इस फिल्म में चाहे वे दोनों नाटक कर रहे हो लेकिन ऐसा कई बॉलीवुड मूवीज में देखने को मिला जहां एक्ट्रेसेज ने अपने से उम्र में बड़े एक्टर संग रोमांस किया हो. इन अजीबोगरीब जोड़ियों को सभी ने नोटिस किया. जानते हैं उनके बारे में.

नसीरुद्दीन शाह-विद्या बालन
  • 2/8

नसीरुद्दीन शाह-विद्या बालन
फिल्म द डर्टी पिक्चर में नसीरुद्दीन को कम उम्र की विद्या बालन संग रोमांस करते देख हर कोई हैरान रह गया था. फिल्म में नसीर सुपरस्टार एक्टर का रोल प्ले कर रहे थे. वहीं विद्या बालन सिल्क स्मिता का रोल निभा रही थीं. ऑनस्क्रीन दोनों की पेयरिंग अजीब जरूर थी लेकिन काफी मजेदार दिखी.     

अमिताभ बच्चन-जिया खान
  • 3/8

अमिताभ बच्चन-जिया खान
अमिताभ बच्चन ने फिल्म निशब्द में अपने से उम्र में बेहद छोटी जिया खान संग रोमांस किया था. मूवी नॉवेल लोलिता पर बेस्ड थी. जहां मूवी में 60 साल के शख्स की 18 साल की लड़की संग रिलेशन को बारीकी से दिखाया गया था. मूवी को इसके कंटेंट की वजह से काफी बज मिला था.

Advertisement
आलिया भट्ट 
  • 4/8

रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट 
रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट की हाईवे इम्तियाज अली की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है. मूवी में रणदीप हुड्डा और आलिया के बीच रोमांटिक एंगल दिखा था. हालांकि उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई थी लेकिन दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

हिमेश रेशमिया
  • 5/8

हिमेश रेशमिया-हंसिका मोटवानी
हिमेश रेशमिया को ऑनस्क्रीन हंसिका मोटवानी संग मूवी आप का सुरुर में रोमांस करते दिखाया गया था. फिल्म में दोनों के बीच जरा भी केमिस्ट्री नजर नहीं आई थी. दोनों की पेयरिंग ने सबका अटेंशन खींचा था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
 

गोविंदा और कटरीना कैफ
  • 6/8


गोविंदा और कटरीना कैफ
गोविंदा और कटरीना कैफ को साथ में फिल्म पार्टनर में देखा गया था. गोविंदा का ह्यूमर और कटरीना का ग्लैमर...इस जोड़ी को हिट करा गया. फिल्म में सलमान खान भी लीड रोल में थे. मूवी सुपरहिट रही थी. पार्टनर में गोविंदा और कटरीना साथ में शानदार लगे थे.

इरफान खान-दीपिका पादुकोण
  • 7/8

इरफान खान-दीपिका पादुकोण
दिग्गज एक्टर इरफान खान ने फिल्म पीकू में दीपिका पादुकोण संग काम किया था. इरफान और दीपिका की ये फिल्म हिट रही थी. इरफान और दीपिका का ऑनस्क्रीन पेयरिंग अटपटी जरूर थी लेकिन इसने लोगों का दिल जीता था. इरफान खान की अदायगी में इतनी सहजता थी कि दीपिका संग उनकी पेयरिंग शानदार जमी.

रजनीकांत-ऐश्वर्या राय
  • 8/8


रजनीकांत-ऐश्वर्या राय
रजनीकांत को उनकी फिल्मों में कम उम्र की हीरोइनों संग रोमांस करते कई बार देखा गया है. फिल्म रोबोट को ही ले लीजिए, जहां ऐश्वर्या राय संग उनकी जोड़ी बनी थी. हालांकि मेकअप से रजनीकांत का लुक यंग किया गया था. जिसकी वजह से उनके और ऐश्वर्या की उम्र का फासला पर्दे पर ज्यादा नहीं झलका. रजनीकांत की श्रेया सरन, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा संग भी जोड़ी बन चुकी है.

Advertisement
Advertisement