भारतीय स्नैक्स में पानी पूरी/गोलगप्पा/पुचका/पानी बताशा एकमात्र ऐसी चीज है, जिसे देश का हर शख्स बड़े चाव से खाता है. चाहे वो आम जनता हो या फिर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ही सही. अब तो आलम ये हो गया है कि विदेशियों को भी पानी पूरी के बारे में पता है और भारत आने पर वे भी इसका स्वाद जरूर चखते हैं.
प्रियंका चोपड़ा
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क स्थित अपने रेस्टोरेंट सोना पहुंची थीं. भारतीय डिशेज वाले इस रेस्टोरेंट में पानी पूरी भी मेनू में है. एक्ट्रेस ने पानी पूरी खाते अपनी फोटो शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गई. प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान समेत कई सितारे पानी पूरी खाते देखे गए हैं. कुछ ठेले पर तो कुछ ने रेस्टोरेंट में पानी पूरी के चटखारे लिए. आइए देखें.
शाहरुख खान
अपने 53वें जन्मदिन और फिल्म जीरो के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख की गोलगप्पे खाते तस्वीरें देखी गई थीं. दरअसल, जीरो के ट्रेलर लॉन्च पर डायरेक्टर आनंद एल राय ने गोलगप्पे का इंतजाम किया था. जहां एक तरफ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा फैंस के साथ सेल्फी सेशन में लग गईं वहीं शाहरुख ने गोलगप्पे का आनंद लिया.
Joe Russo
Avengers:Endgame के डायरेक्टर Joe Russo जब भारत में अपनी फिल्म को प्रमोट करने आए थे तब उन्होंने भी इस चटपटे स्नैक्स को ट्राई किया था. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके अलावा Joe ने इंडियन थाली का भी स्वाद चखा था.
इरफान खान
दिवंगत अभिनेता इरफान खान भी पानी पूरी खाना पसंद करते थे. उनके निधन के बाद इरफान के बेटे बाबिल ने एक रेस्टोरेंट से इरफान का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्टर पानी पूरी खाते नजर आए.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
अपनी फिल्म तमाशा के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को हिल रोड के एल्को आरकेड में पानी पूरी एंजॉय करते देखा गया था. इस दौरान पूरी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई थी, लेकिन दोनों सेलेब्स अपना सारा फोकस पानी पूरी पर रखे रहे.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी फिटनेस आइकन हैं, लेकिन समय-समय पर उनका फूडी साइड भी देखने को मिला है. उन्हें कई बार पानी पूरी का लुत्फ उठाते देखा गया है. उन्होंने कई बार टिक टॉक पर भी पति राज कुंद्रा के साथ पानी पूरी का मजा लेते वीडियोज शेयर की हैं.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर को पानी पूरी पसंद है, इसका सबूत वे फिल्म के सेट पर भी दे चुके हैं. पेप्सी ब्रांड के ऐड शूट के दौरान रणबीर ने चाट वाले को सरप्राइज कर दिया था. वहां जाकर उन्होंने पानी पूरी का लुतफ उठाया.
शेन ग्रेगोयर
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने हाल ही में अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेग्रोयर को पानी पूरी का स्वाद चखाया. शेन ने पानी पूरी खाने के बाद इसकी काफी तारीफ की थी.
अनुष्का शर्मा
प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का ने पानी पूरी की फोटोज शेयर की थी. एक्ट्रेस कई दफा इंडियन स्नैक्स खाते विदेश से भी अपनी डिशेज की फोटो शेयर कर चुकी हैं. फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान के बीच पानी पूरी खाने का कंपटीशन होता है. ये सीन आज भी बहुत पॉपुलर है.
दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी पानी पूरी और चाट की शौकीन हैं. उन्होंने कपिल शर्मा शो में इसका एक किस्सा सुनाया था. कपिल ने दीपिका से कहा कि उनके बारे में अफवाह है कि वे भेष बदलकर पानी पूरी खाने जाती हैं. इसपर दीपिका ने कहा था कि ये अफवाह सच है. वे कई बार छिपकर पानी पूरी खाने गई हैं.