वरुण धवन की शादी को लेकर फैंस लंबे समय से एक्साइटेड थे. 24 जनवरी को उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी कर ली. फैंस की ये तमन्ना तो पूरी हो गई पर अभी इस लिस्ट में और भी स्टार्स का नाम है. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी तक, फैंस कई बॉलीवुड सेलेब्स की शादी का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानें उन सितारों का नाम जिनका लव अफेयर फैंस के लिए हमेशा गॉसिप का विषय बना रहता है.
सलमान खान-यूलिया वंतूर
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर एक्टर सलमान खान की शादी का लोगों को काफी समय से इंतजार है. सलमान की शादी को लेकर हर कोई बेसब्र है पर एक्टर अभी तक फैंस की इस उम्मीद पर पानी फेरते आए हैं. सलमान फिलहाल यूलिया वंतूर संग रिलेशनशिप में हैं. पर उनकी शादी कब होगी इसका जवाब तो सिर्फ सलमान ही दे सकते हैं.
अली फजल-ऋचा चड्ढा
एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की शादी पिछले साल से ही खबरों में छाई हुई है. दोनों 2020 में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनकी शादी टल गई. अब फैंस इस साल 2021 में उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं.
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिलेशनशिप 2018 से सुर्खियों में रहा है. काफी समय तक अपने अफेयर पर चुप्पी साधने के बाद आखिरकार दोनों ने एक साथ पब्लिक अपीयरेंस देना शुरू किया. पिछले साल उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र की अनाउंसमेंट के बाद से दोनों के बीच और नजदीकियां देखने को मिली है. तब से फैंस रणबीर और आलिया की शादी को लेकर एक्साइटेड हैं. रणबीर ने एक इंटरव्यू में कोरोना की वजह से शादी टलने की बात कह फैंस में और उत्सुकता बढ़ा दी है. अब वरुण-नताशा के बाद फैंस इस साल उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं.
श्रद्धा कपूर-रोहन श्रेष्ठा
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद प्राइवेट हैं. लेकिन रोहन श्रेष्ठा के साथ उनके अफेयर की चर्चा किसी से छिपी नहीं है. दोनों को कई बार एक साथ देखा भी गया है. अभी वरुण धवन ने रोहन के इंस्टा पोस्ट पर उनकी शादी का हिंट भी दिया है. शायद जल्द ही फैंस को श्रद्धा की शादी देखने को मिल जाए.
सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल में भले ही ऐज गैप हो पर दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद है. सुष्मिता ने कई बार रोहमन के लिए अपना प्यार जाहिर किया है, वहीं रोहमन भी अपनी लेडीलव के लिए प्यार का इजहार करने में नहीं चूकते. दोनों ने अपने रिलेशन को इंस्टाग्राम ऑफिशियल भी कर लिया है. अब देर है तो बस उनके अगले स्टेप यानी शादी की.
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की न्यूयॉर्क में हाथ थामे एक तस्वीर ने सबसे पहले लोगों का ध्यान खींचा था. इसके बाद से ही दोनों सेलेब्स अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते आ रहे हैं. दोनों 2018 से रिलेशनशिप में हैं. फैंस उनकी शादी का भी इंतजार कर रहे हैं.
मलाइका-अर्जुन कपूर
अरबाज खान संग डिवोर्स के बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों लंबे समय से रिलेशन में हैं. वेकेशंस में भी दोनों एक साथ स्पॉट किए जा चुके हैं. अब दोनों सेलेब्स ओपनली अपने रिश्ते पर बात करते हैं, पर शादी को लेकर उन्होंने अभी कुछ कहा नहीं है. फैंस उनकी शादी का भी इंतजार कर रहे हैं.
एक्ट्रेस तारा सुतारिया और उनके बॉयफ्रेंड आदर जैन की शादी की भी चर्चा है. दोनों ने कुछ समय पहले ही अपने रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया था. फैंस तारा की शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.