scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जवान दिखने के लिए क्या-क्या नहीं करते एक्टर, कई बड़े एक्टर्स ने करवाई है सर्जरी

सलमान खान और रणबीर कपूर
  • 1/11

बॉलीवुड में हीरोइन की सर्जरी के चर्चे अक्सर होते हैं. किसी की नोज जॉब तो किसी की लिप जॉब की अफवाह उड़ती है और सोशल मीडिया पर तहलका मच जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि सिर्फ एक्ट्रेसेज ही नहीं बॉलीवुड के एक्टर्स भी सर्जरी करवा चुके हैं. शॉक लगा ना, तो आइए इसके बारे में आपको बता भी देते हैं.

शाहिद कपूर
  • 2/11

शाहि‍द कपूर बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रहे हैं. उनकी क्यूटनेस और रफ लुक दोनों को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन लगता है कि शाहिद ने भी काफी समय पहले प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. अफवाह है कि शाहिद कपूर ने नोज जॉब करवाई थी.

सैफ अली खान
  • 3/11

कहा जाता है कि सैफ अली खान ने कई बार बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाई है. सैफ के लुक्स पर सवाल तब उठे थे जब कई लोग मान रहे थे कि उन्होंने अपने फेस को लिफ्ट करवाया है और अपनी आंखों के डार्क सर्कल्स को सर्जरी से हटवाया है. वैसे उनकी पहली की और अभी की फोटोज को देखें तो फर्क तो दिखता है.

Advertisement
रणबीर कपूर
  • 4/11

रणबीर कपूर को लेकर बताया जाता है कि उन्होंने अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. यह असल में हेयरलाइन को ठीक करवाने के लिए किया गया था. रणबीर की पुरानी फोटोज को देखें तो आपको पता चलेगा कि उनकी हेयरलाइन काफी टेढ़ी-मेढ़ी सी हुआ करती थी. 

सलमान खान
  • 5/11

सलमान खान एक इंटरव्यू में अपने हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने माना था कि उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. इसके अलावा कहा जाता है कि सलमान ने बोटॉक्स और चीक फिलर्स भी करवाए हुए हैं. 

आमिर खान
  • 6/11

आमिर खान के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बारे में खबर है कि वह सिर्फ अपने किरदारों को नहीं बल्कि अपने लुक्स को भी परफेक्ट रखना पसंद करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हुई है. इसी की मदद से उन्होंने अपने चेहरे के रिंकल्स को हटवाया था.

शाहरुख खान
  • 7/11

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर भी बताया जाता है कि उन्होंने भी बोटॉक्स और दूसरे इजेक्शन्स की मदद से खुद को जवान बनाया हुआ है. करोड़ों दिलों की धड़कन शाहरुख खान हमेशा जवान दिखना चाहते है और ये बात हम समझ सकते हैं. 

करण जौहर
  • 8/11

करण जौहर ने खुद इस बात को कंफर्म किया था कि उन्होंने बोटॉक्स करवाया हुआ है. बताया यह भी जाता है कि बोटॉक्स के अलावा कुछ सर्जरी भी करण ने करवाई हुई हैं. खबरों की मानें तो करण ने अपनी चीकबोन्स और नाक के पास थोड़ा डर्मल फिलर करवाया है. 

हिमेश रेशमिया
  • 9/11

बॉलीवुड के फेसम सिंगर और रियलिटी शो जज हिमेश रेशमिया भी प्लास्टिक सर्जरी से दूर नहीं हैं. जब हिमेश इंडस्ट्री में नए आए थे तो उन्हें हमेशा टोपी पहने देखा जाता था. लेकिन अब वह अपने बालों को खूब फ्लॉन्ट करते हैं. कहा जाता है कि इसका कारण उनकी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी है. 

Advertisement
अक्षय कुमार
  • 10/11

सबसे शॉकिंग नाम इस लिस्ट में अगर किसी का हो सकता है तो वो हैं अक्षय कुमार. बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक अक्षय के बारे में खबर है कि उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है. अक्षय को जब पता चला कि उनके बाल झड़ने लगे हैं तो उन्होंने इसे छुपाया नहीं था. उन्होंने अपनी फिल्मों में नकली बाल और विग लगानी शुरू कर दी थी. कहा जाता है कि बाद में उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट लिया था. 

कपिल शर्मा
  • 11/11

घर घर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर भी चर्चा है कि उन्होंने सर्जरी करवाई है. अगर आप कपिल की पुरानी फोटोज देखने तो आपको उनके उड़े हुए बाल देखने मिल जाएंगे. माना जाता है कि कपिल ने भी हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट लिया था. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement