scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी के बाद इन एक्ट्रेस ने नहीं जोड़ा पति का सरनेम, Priyanka Chopra के नाम हटाने पर हंगामा

कल्कि और ट्विंकल
  • 1/9

प्र‍ियंका चोपड़ा ने अपने नाम से निक जोनस का सरनेम हटा दिया है. ये खबर इन दिनों चर्चा में है. लेकिन ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शादी के बाद अपने पति के सरनेम को अपने नाम के साथ नहीं जोड़ा. 

विराट संग अनुष्का
  • 2/9

अनुष्का शर्मा- अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी की थी. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. मगर एक्ट्रेस ने अपना सरनेम नहीं बदला था और इससे कपल को कोई दिक्कत भी नहीं थी. अनुष्का के इस बोल्ड कदम की हर तरफ प्रशंसा की गई थी.
 

रणवीर संग दीपिका
  • 3/9

दीपिका पादुकोण- दीपिका ने साल 2018 में रणवीर सिंह से शादी की थी. शादी के दौरान एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण से जब पूछा गया कि क्या वे शादी के बाद अपना सरनेम चेंज करेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वे क्यों अपना सरनेम चेंज करें. रणवीर का नाम रणवीर सिंह पादुकोण भी तो हो सकता है. दीपिका का ये जवाब ये बताने के लिए काफी था कि एक्ट्रेस अपना नाम नहीं बदलने वाली हैं.

Advertisement
कुणाल संग सोहा
  • 4/9

सोहा अली खान- एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी कुणाल खेमू संग शादी करने के बाद अपना नाम नहीं बदला. एक्ट्रेस की बेटी इनाया भले ही अपने नाम के आगे पिता का सरनेम लगाती हैं मगर सोहा का नाम उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अभी भी सोहा अली खान ही दिखाता है.
 

सिद्धार्थ रॉय कपूर संग विद्या बालन
  • 5/9

विद्या बालन- विद्या बालन से भी जब एक इंटरव्यू में उनके सरनेम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'क्यों नाम बदलना है. विद्या बालन में क्या दिक्कत है? सिद्धार्थ रॉय कपूर बालन क्या आपको अच्छा लगेगा? मेरा नाम जैसा भी है अच्छा है मैं इसे नहीं बदलने वाली.' अब विद्या के जवाब से तो ये साफ था कि एक्ट्रेस को नाम के साथ छेड़छाड़ पसंद नहीं.

आदित्य चोपड़ा संग रानी मुखर्जी
  • 6/9

रानी मुखर्जी- रानी मुखर्जी से जब पूछा गया था कि उन्होंने शादी के बाद अपना नाम क्यों नहीं बदला. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि मुझे अपने नाम से प्यार है. मैं इसे बदलने के मूड में नहीं हूं. हां जब मेरे बच्चे हो जाएंगे और वे स्कूल जाने लग जाएंगे तब मैं इस बारे में सोचूंगी. 
 

आमिर खान संग किरण राव
  • 7/9

किरण राव- आमिर खान और किरण राव की शादी भले अब खत्म हो चुकी है मगर जब दोनों मैरीड कपल थे तो भी किरण राव ने अपने नाम के आगे कभी खान नहीं लगाया. वे हमेशा से किरण राव के नाम से ही जानी गई हैं. हालांकि किरण और आमिर के बेटे के नाम में भले ही दोनों का टाइटल मौजूद है. आमिर-किरण के बेटे का नाम आजाद राव खान है.

ट्विंकल खन्ना
  • 8/9

ट्विंकल खन्ना- ट्विंकल खन्ना हमेशा से ही अपने बोल्ड नेचर के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर वे काफी सक्रिय रहती हैं और महिलाओं के हित में अपनी आवाज बुलंद करती नजर आती हैं. उनसे एक शख्स ने सोशल मीडिया पर उनके सरनेम ना बदलने का कारण पूछा भी था. एक्ट्रेस ने उस दौरान शख्स को काफी सारकास्टिक जवाब दिया था और बोलती ही बंद कर दी थी. आखिरकार है तो ये उनकी ही च्वाइस.

कल्कि केकलां
  • 9/9

कल्कि केकलां- कल्कि ने मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी. भले ही अब दोनों के रास्ते अलग हैं मगर जब दोनों रिलेशनशिप में थे उस दौरान भी कल्कि ने अपना नाम नहीं बदला था. वे बॉलीवुड की वर्सिटाइल एक्ट्रेस हैं और अपने बोल्ड नेचर के लिए मशहूर हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement