scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हनी सिंह की पत्नी ने मांगा 10 करोड़ का मुआवजा, ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक

पत्नी संग हनी सिंह
  • 1/8

बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हनी सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हैं. उनकी शादी में दरार आ गई है. पत्नी शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इसके साथ ही शालिनी ने 10 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की डिमांड की है. शालिनी ने कहा है कि हनी सिंह उन्हें हर महीने पांच लाख रुपये घर का किराया दें जो वो दिल्ली में लेंगी. वह अकेले रहना चाहती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई पॉपुलर कपल हैं जो किसी न किसी कारण के चलते अलग हुए हैं. उनका तलाक भी खबरों में रहा.
 

बॉलीवुड एक्स कपल
  • 2/8

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल थे. दोनों को शोादी से एक बेटा अहरान खान भी है. हालांकि, उनकी शादी ज्यादा चल नहीं पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलीमनी के रूप में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज से 15 करोड़ रुपये की मांग की, जिसे देने के लिए अरबाज ने हां कर दी थी. 

बॉलीवुड एक्स कपल
  • 3/8

ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी.  सुजैन खान ने एलिमनी के रूप में ऋतिक से 400 करोड़ रुपये मांगे थे, जिसके बाद 380 रुपये एलिमनी के रूप में सुजैन को दिए गए.  

Advertisement
बॉलीवुड एक्स कपल
  • 4/8

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर दो बच्चों की मां हैं. वो सिंगल पेरेंट हैं. साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. दोनों की शादीशुदा जिदंगी में काफी दिक्कते थीं. खबरों के मुताबिक करिश्मा ने संजय से एलिमनी के रूप में 7 करोड़ रुपये मांगे थे.  
 

बॉलीवुड एक्स कपल
  • 5/8

फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने साल 2001 में पायल खन्ना से शादी की थी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय नहीं चल सकी और 2009 में दोनों अलग हो गए. कहा जाता है कि एलिमनी के रूप में पायल ने आदित्य से बहुत बड़ी कीमत मांगी थी.

बॉलीवुड एक्स कपल
  • 6/8

अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी.  शादी के लगभग 13 साल बाद दोनों अलग हो गए. दोनों के तलाक को बॉलीवुड के सबस महंगे में गिना जाता है. हालांकि सैफ ने एलिमनी के रूप में अमृता को कितनी राशि दी इसे लेकर कुछ क्लिर सामने नहीं आया. लेकिन ऐसा माना जाता है कि सैफ की लगभग आधी संपत्ति को फाइनल किया गया था.

बॉलीवुड एक्स कपल
  • 7/8

अभिनेता आमिर खान और रीना दत्ता ने अपने पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ साल 1986 में शादी की थी. और साल 2002 में दोनों अलग हो गए. आमिर ने रीना को एलिमनी के रूप में मोटी राशि दी थी.

बॉलीवुड एक्स कपल
  • 8/8

अभिनेता संजय दत्त ने साल 1998 में रिया पिल्लै से शादी की थी. एलिमनी के रूप में संजय दत्त ने रिया को 8 करोड़ रुपये और एक लग्जरी कार दी थी.  

Advertisement
Advertisement