scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पुराना है बॉलीवुड का 'टैक्सी प्रेम', इन फिल्मों में चार पहियों के इर्द-गिर्द घूमती रही कहानी

खाली पीली का एक सीन
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म खाली पीली का टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया. फिल्म की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर और एक लड़की के बारे में है जो कुछ गड़बड़ करके निकली है. पूरी फिल्म टैक्सी ड्राइवर और लड़की की भागमभाग पर आधारित है और इसकी थीम भी वैसी ही रखी गई है. हालांकि टैक्सी ड्राइवर पर आधारित ये पहली फिल्म नहीं है. आपको बता दें कि टैक्सी थीम से बॉलीवुड का बहुत पुराना रिश्ता रहा है और इस तरह की कई फिल्में आती रही हैं.

टैक्सी ड्राइवर का एक सीन
  • 2/8

टैक्सी ड्राइवर (1954)
देव आनंद और कल्पना कार्तिक स्टारर इस फिल्म में शीला रमानी और जॉनी वाकर ने भी अहम किरदार निभाए थे. फिल्म की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर के बारे में थी जो एक लड़की को कुछ ठगों से बचाता है और बाद में दोनों को प्यार हो जाता है. बता दें कि खाली पीली की कहानी का मूल आधार भी कमोबेश ऐसा ही है.

टैक्सी नंबर 9.2.11 का पोस्टर
  • 3/8

टैक्सी नंबर 9.2.11 (2006)
जॉन अब्राहम और नाना पाटेकर स्टारर ये फिल्म टैक्सी थीम पर बनी एक बहुत कमाल की फिल्म है. जिसमें एक रईस आदमी और एक टैक्सी ड्राइवर की टक्कर दिखाई गई है. दोनों के पास अपने कारण हैं जो उनके हिसाब से सही हैं. कहानी एक छोटी सी दुर्घटना से शुरू होती है और गजब के उतार चढ़ाव इसमें देखने को मिलते हैं.

Advertisement
टैक्सी चोर का पोस्टर
  • 4/8

टैक्सी चोर (1980)
मिथुन चक्रवर्ती और जरीना वहाब स्टारर ये फिल्म भी टैक्सी थीम पर आधारित थी. फिल्म में मिथुन ने एक टैक्सी वाले का किरदार निभाया था.

पीकू का एक सीन
  • 5/8

पीकू (2015)
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान स्टारर इस फिल्म की कहानी भी काफी हद तक टैक्सी के ही इर्द गिर्द है. इरफान खान कैब  सर्व‍िस चलाने वाले बने थे. मूूूूवी मेंं दीपिका व अमिताभ ने बाप-बेटी की भूमिका निभाई थी.

फिल्म सड़क का एक सीन
  • 6/8

सड़क (1991)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर इस फिल्म की कहानी भी टैक्सी ड्राइवर की थीम पर है जिसमें संजय ने ड्राइवर की भूमिका निभाई थी.

सड़क 2 का एक सीन
  • 7/8

सड़क 2 (2020)
जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. हालांकि ये पार्ट भी उतना ही लोकप्रिय होगा ये अभी अपने आप में एक सवाल है. क्योंकि फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है और इसमें आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में हैं.

माय सन द फनैटिक का सीन
  • 8/8

माय सन द फनेटिक (1997)
ओम पुरी स्टारर ये एक ब्रिटिश फिल्म थी जिसमें उन्होंने परवेज नाम के टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Advertisement