scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Dasvi से Master तक, सबसे खतरनाक जेल में हो चुकी है इन फिल्मों की शूटिंग

दसवीं
  • 1/7

अभ‍िषेक बच्चन की फ‍िल्म 'दसवीं' 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले फिल्म की पहली स्क्रीन‍िंग आगरा सेंट्रल जेल में हुई थी. दरअसल आगरा सेंट्रल जेल में दसवीं की शूट‍िंग की गई थी. शूट‍िंग के दौरान अभ‍िषेक की कुछ कैद‍ियों से दोस्ती हो गई थी. उन्होंने जेल में दसवीं की स्पेशल स्क्रीन‍िंग का वादा किया था. अपने वादे को पूरा करते हुए अभ‍िषेक ने आगरा सेंट्रल जेल में फिल्म की पहली स्क्रीन‍िंग दिखाई थी. 

दसवीं
  • 2/7

दसवीं में जिस तरह आगरा सेंट्रल जेल को दिखाया गया है, ठीक उसी तरह बॉलीवुड की कुछ अन्य फिल्में भी असली जेल में शूट किए गए हैं. इनमें से एक जेल को भारत का सबसे खतरनाक जेल माना जाता है. आइए जानें उन फिल्मों के नाम. 

मास्टर 
  • 3/7

मास्टर 

साउथ सुपरस्टार थलपती विजय की फिल्म मास्टर के कुछ हिस्से सेंट्रल जेल ऑफ श‍िमोगा (Central Prison of Shimoga) में शूट किए गए हैं. यह जेल कर्नाटक में है, जहां फिल्म की टीम ने लगभग 50 दिनों तक शूट‍िंग की. 

Advertisement
शाह‍िद 
  • 4/7

शाह‍िद 

राजकुमार राव स्टारर फ‍िल्म शाह‍िद की शूट‍िंग माटुंगा जुवेनाइल होम (Matunga Juvenile Home) में हुई थी. राजकुमार राव ने इसपर बात भी की थी. उन्होंने कहा था- 'कुछ सीर‍ियस फिल्म्स के लिए ये बहुत जरूरी है क‍ि फिल्म की शूट‍िंग असली जेल में हो, पर अगर जेल में शूट‍िंग को लेकर कोई बैन है तो ये फिल्म निर्माताओं के लिए परेशानी की बात हो सकती है.'
 

कयामत: सिटी अंडर थ्रेट  
  • 5/7

कयामत: सिटी अंडर थ्रेट  

अजय देवगन-नेहा धूप‍िया स्टारर फिल्म कयामत: सिटी अंडर थ्रेट की शूट‍िंग दीयू के बेहद खास लोकेशन में हुई थी. फिल्म में कुछ जेल सीक्वेन्स हैं जिनकी शूट‍िंग दीयू के पानी कोठा फोर्ट (Pani Kotha Fort)  में हुई थी. जबक‍ि आउटडोर सीक्वेंस दीयू के ओल्ड फोर्ट्स में हुई थी. 
 

दीवारें 
  • 6/7

दीवारें 

नागेश कुक्कून्नुर के निर्देशन में बनीं फिल्म दीवारें की शूट‍िंग भी जेल में हुई थी. फिल्म डेथ रो के तीन कैद‍ियों की कहानी पर बनी थी. इस फिल्म की शूट‍िंग यरवदा सेंट्रल जेल में की गई थी. 
 

फुकरे रिटर्न्स 
  • 7/7

फुकरे रिटर्न्स 

कॉमेडी ड्रामा फुकरे रिटर्न्स के कुछ सीन्स की शूट‍िंग तिहाड़ सेंट्रल जेल में हुई थी. ये सुनकर पहले तो यकीन नहीं होगा पर अगर आपने फिल्म देखी है तो अब मान लीज‍िए क‍ि वे जेल सीन्स तिहाड़ सेंट्रल जेल की है. फुकरे रिटर्न्स में ऋचा चड्ढा जब जेल जाती हैं तो वे सीन्स तिहाड़ मह‍िला जेल में शूट किए गए थे. 

Advertisement
Advertisement