scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड की इन फिल्मों ने हमें सिखाया प्यार क्या होता है, बदली रिश्तों की परिभाषा

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में
  • 1/10

हमारे देश की कई जनरेशन ने बॉलीवुड से ही रोमांस सीखा है. वो लड़की का देखकर मुस्कुराना, चार कदम आगे जाने के बाद पलटकर देखना, बारिशों में गाना गाना और सड़कों पर बातें करते-करते लड़के का उसकी आंखों में खो जाना. ये सब हम सभी ने बॉलीवुड की किसी न किसी फिल्म को देखने के बाद ही सीखा था. लेकिन फिर एक समय ऐसा भी आया जब बड़े पर्दे पर बहुत रियल लगने वाली कहानियां भी दिखाई जाने लगीं. इन कहानियों में हर हीरो को हीरोइन से प्यार नहीं होता और दोनों हमेशा साथ नहीं होते, लेकिन फिर भी इनमें कुछ ऐसी बात है, जो हमारे दिलों को छूती हैं. 

वैलंटाइन डे जल्द ही आने वाला है और इस खास हफ्ते में हम बात कर रहे हैं उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिन्होंने हम सभी को असली प्यार का मतलब सिखाया और प्यार की एक नई परिभाषा हमारी जिंदगी की डिक्शनरी में दर्ज की.

ब्रेक के बाद
  • 2/10

ब्रेक के बाद 

दीपिका पादुकोण और इमरान खान स्टारर ये फिल्म आज के टाइम में पहले से ज्यादा रेलेवेंट हैं. आज के समय में हम सभी का मानना है कि एक हेल्दी रिलेशनशिप का मतलब है आपने पैशन को फॉलो करने के साथ-साथ पर्सनल स्पेस का होना और अपने आप में स्वतंत्र रूप से ग्रो कर पाना. 

फिल्म की कहानी अभय और आलिया नाम के किरदारों पर है. दोनों लम्बे समय से रिश्ते में हैं, लेकिन शादी करने से कतराते हैं. आलिया अपने करियर में बड़ा मौका मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया चली जाती है. इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरारें आना शुरू होती हैं. लेकिन अंत तक दोनों एक दूसरे की तरफ अपना रास्ता ढूंढ ही लेते हैं.

बर्फी
  • 3/10

बर्फी 

अगर आप दिल से रोना चाहते हैं तो आपको ये रोमांटिक फिल्म देखनी चाहिए. एक फनी और प्रेरणादायक कहानी, जिसमें गूंगे-बहरे लड़के बर्फी को अपने शहर में आई श्रुति से प्यार हो जाता है, लेकिन उसके प्यार के इम्तिहान पर खरी झिलमिल उतरती है. ये फिल्म आपको हंसाती है, रुलाती है और प्यार करना भी सिखाती है.

Advertisement
वेक अप सिड
  • 4/10

वेक अप सिड

वैलंटाइन डे की बात हो और वेक अप सिड का जिक्र ना हो, ऐसा तो नहीं हो सकता. ये फिल्म आजादी और जिंदगी से कुछ ज्यादा चाहने के बारे में है. फिल्म में बिगड़ैल सिड की जिंदगी में जब आयशा आती है, तो वो चीजों को अलग नजरिये से देखता है. ये फिल्म बताती है कि अगर आप सही इंसान के साथ हो तो आपका बेस्ट वर्जन बाहर आता है.

दम लगा के हईशा
  • 5/10

दम लगा के हईशा 

एक अलग और फ्रेश कहानी में, जिसमें संध्या और प्रेम की जोड़ी को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी बॉडी इमेज के बारे में है, जिसमें प्रेम को अपनी पत्नी संध्या के वजन से दिक्कत है. हालांकि एक प्रतियोगिता के चलते दोनों आखिर में करीब आते हैं. इस फिल्म ने हमें सिखाया कि प्यार मतलब दूसरे की कमियों से आगे देखना है.

आई हेट लव स्टोरीज
  • 6/10

आई हेट लव स्टोरीज

नाम पर मत जाइए, ये सही में एक लव स्टोरी ही है. सोनम कपूर और इमरान खान स्टारर इस फिल्म की कहानी दो एकदम अलग लोगों के बारे में है, जो समय के साथ धीरे-धीरे करीब आते हैं. एक तरफ जय है जिसे हर रोमांटिक चीज से नफरत है तो वहीं दूसरी तरफ सिमरन है, जो रोमांस के लिए ही जी रही है. दोनों की लव स्टोरी शुरू होने से पहले तबाही मच जाती है. लेकिन बाद में हमें क्यूट एंडिंग मिलती है.

जब वी मेट
  • 7/10

जब वी मेट

एक और क्लासिक फिल्म जो आपको खुद से प्यार करना सिखाती है. इस फिल्म की कहानी गीत और आदित्य नाम के दो लोगों के बारे में है. परेशान आदित्य की जिंदगी में गीत हंसी वापस लेकर आती है, लेकिन बॉयफ्रेंड अंशुमन की वजह से खुद अपनी हंसी खो देती है. लेकिन अंत तक आते-आते तमाम मुश्किलों का सामना कर आदित्य और गीत एक दूसरे के हो जाते हैं. मस्ती, मजाक और रोमांस से भरी ये फिल्म दिल खुश करने वाली है.

खूबसूरत
  • 8/10

खूबसूरत 

इस प्यारी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के बिना ये लिस्ट पूरी हो ही नहीं सकती. फिल्म खूबसूरत, डिज्नी की किसी फेयरीटेल जैसी है, जिसमें हर लड़की उम्मीद करती है कि एक दिन उसके सपनों का राजकुमार उसे मिलेगा. सोनम कपूर के किरदार डॉक्टर मिली का भी यही सपना है. जब उसे राजस्थान के रॉयल परिवार में काम करने का मौका मिलता है, तो वो राजकुमार विक्रम के प्यार में पड़ जाती है. ये फिल्म दो अलग लोगों के प्यार में पड़ने को दिखाती है.

ये जवानी है दीवानी
  • 9/10

ये जवानी है दीवानी 

बनी और नैना की ये कहानी किसी का भी दिल छू सकती है. मस्तमौला बनी और खुले मन से जीने वाली नैना की लव स्टोरी आपको हंसाती है, रुलाती है और आपको प्यार और खुद के बारे सीख भी देती है.

Advertisement
मनमर्जियां
  • 10/10

मनमर्जियां 

एक मॉडर्न डे लव स्टोरी, जो एक लव ट्रायंगल पर खड़ी है. इस फिल्म में प्यार और रिश्तों को एक फेश नजरिए से दिखाया है. यहां एक रिश्ते के साथ आने वाली कंफ्यूजन और इसमें महसूस किए जाने वाले इमोशंस नजर आते हैं. रूमी और विक्की की लव स्टोरी में फयार तो बहुत है, लेकिन शादी के नाम पर दोनों पीछे हट हैं. फिर जब रूमी, रॉबी से अरेंज मैरिज कर लेती है, तो तीनों की जिंदगी में नया मोड़ आता है.

Advertisement
Advertisement