बॉलीवुड के सेलेब्स की तरह उनके बच्चों की भी बड़ी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के स्टार किड्स फेमस हैं और फैंस उनकी जिंदगी के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. जहां कई स्टार किड्स को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है, वहीं कई ऐसे भी हैं जिनके चर्चे अक्सर होते ही रहते हैं, भले वह ऐसा चाहें या नहीं. स्टार किड्स के बारे में जो एक बात जानने में फैंस को खास दिलचस्पी है वो है उनकी लव लाइफ का हाल.
कौन सा स्टार किड किसका दोस्त है, किसे डेट कर रहा है और किसका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है, इस बात को जानने और इसपर बात करने में सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस को काफी मजा जाता है. ऐसे में कई बार इन सेलिब्रिटी किड्स को लेकर अफवाहें भी उड़ती हैं. आज हम आपको ऐसी ही अफवाहों के बारे में बता रहे हैं.
नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी
नव्या और सिद्धांत के सोशल मीडिया पोस्ट को देखने के बाद कुछ फैंस ने शक जताया है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. नव्या और सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम फोटोज शेयर की थीं. इसी के बाद यह अफवाह शुरू हुई. हालांकि दोनों ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
नव्या नवेली नंदा और मीजान जाफरी
सिद्धांत चतुर्वेदी से पहले नव्या नवेली नंदा का नाम जावेद जाफरी के बेटे मीजान से जोड़ा गया था. नव्या और मीजान बचपन के दोस्त हैं. दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते हैं. मीजान ने बताया था कि अफवाहों की वजह से वह बच्चन परिवार के घर जाने में अजीब महसूस करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके और नव्या के बीच दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है.
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे
ईशान और अनन्या को लेकर लंबे समय से अफवाहें हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने साल 2022 का न्यू ईयर साथ में रणथंभोर में मनाया. अनन्या के एनसीबी के शिकंजे फंसने के समय भी ईशान उन्हें सपोर्ट करते नजर आए थे. लेकिन अपने रिश्ते को दोनों दोस्ती ही बताते हैं.
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान
सारा और कार्तिक के अफेयर के चर्चे तब शुरू हुए, जब कार्तिक ने करण जौहर के शो पर अपनी पसंद का इजहार किया था. कार्तिक ने कॉफी विद करण पर कहा था कि उन्हें सारा पर क्रश है. इसके बाद दोनों की मुलाकात रणवीर सिंह ने करवाई और दोनों डेट करने लगे. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाने लगा था. हालांकि कार्तिक और सारा दोनों ने ही कभी इस अफेयर की पुष्टि नहीं की. फिल्म लव आज कल के समय यह रिश्ता खत्म हो गया था.
सारा अली खान और जेहान हांडा
कार्तिक आर्यन से पहले सारा अली खान का नाम किसी और से जोड़ा गया था. सारा को फिल्म 'केदारनाथ' के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे जेहान हांडा के साथ देखा गया था. इसके बाद दोनों के रिश्ते की अफवाहें शुरू हुईं. दोनों का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह ऑरेंज आउटफिट्स में ट्विन करते दिखे थे. दोनों ने ही इस रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की.
सुहाना खान और अहान पांडे
शाहरुख खान और चंकी पांडे के परिवारों में अच्छी दोस्ती है. शाहरुख की बेटी सुहाना खान और चंकी की बेटी अनन्या पांडे, बचपन की दोस्त हैं. इसी के साथ अनन्या के कजिन अहान पांडे की भी सुहाना से अच्छी दोस्ती रही है. इसी दोस्ती को देखते हुए अहान और सुहाना के अफेयर के चर्चे शुरू हुए थे. दोनों को अक्सर साथ में देखा भी जाता था. लेकिन दोनों ने इस बारे में कोई बात नहीं की.
जाह्नवी कपूर और अक्षत राजन
जाह्नवी और अक्षत के रिश्ते की खबरें काफी पहले आई थीं. माना जाता है कि जाह्नवी और अक्षत एक समय पर साथ थे. दोनों का अफेयर चल रहा था. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे. जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू के बाद ईशान खट्टर से उनका नाम जोड़ा गया था. बाद में दोनों ने एक दूसरे को अपना दोस्त बताया था.
आयरा खान और नूपुर शिखरे
आमिर खान की बेटी आयरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे की नजदीकियों के चर्चे सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज की वजह से शुरू हुए थे. हालांकि अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल करने में आयरा और नूपुर ने खास देर नहीं की. दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इस बात का ऐलान वह दुनिया के सामने कर चुके हैं.