scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हूबहू अपने पेरेंट्स जैसे दिखते हैं ये स्टार किड्स, फोटोज कर देंगी खुश

आलिया भट्ट, सैफ अली खान
  • 1/9

बॉलीवुड के स्टार किड्स के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहते हैं. बड़े-बड़े एक्टर्स के बच्चे भी जनता के बीच अपनी फैन फॉलोइंग रखते हैं. साथ ही कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करना पसंद करते हैं. स्टार किड्स की झलक पाने के लिए फैंस भी हमेशा तैयार रहते हैं. हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की तस्वीर सामने आई थी. इस फोटो को देखकर पता चला कि वामिका बिल्कुल अपने पिता पर गई हैं. वैसे वामिका के अलावा बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जो हूबहू अपने पेरेंट्स जैसे दिखते हैं. आइए आपको उनके बारे में बताएं.

आराध्या बच्चा
  • 2/9

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन बिल्कुल अपनी मां पर गई हैं. आराध्या के बचपन की तस्वीर और ऐश्वर्या के बचपन की तस्वीर को देखा जाए तो दोनों में फर्क करना मुश्किल होता है. दोनों ही बेहद क्यूट और खूबसूरत हैं. 

अबराम खान
  • 3/9

शाहरुख खान और उनके छोटे बेटे अबराम के साथ भी यही हाल है. शाहरुख और अब्राहम के बचपन की तस्वीरों को देखा जाए तो दोनों एक जैसी ही हैं. अबराम के अलावा शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन और बेटी सुहाना भी उन्हीं के जैसे दिखते हैं. 

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 4/9

आलिया भट्ट को देखकर लगता है जैसे वह अपनी मां सोनी राजदान का यंग वर्जन हैं. आलिया हूबहू सोनी जैसी दिखती हैं. सोनी राजदान के जवानी के दिनों की फोटो और आलिया की फोटोज को सामने रखा जाए तो एक बार को कोई भी कंफ्यूज हो जाएगा.

वामिका
  • 5/9

23 जनवरी को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में वामिका के क्यूट से चेहरे को पहली बार देखा गया. वामिका की फोटोज वायरल होने के बाद पता चला कि वह बिल्कुल पिता विराट कोहली जैसी दिखती हैं. वामिका और विराट के बचपन की तस्वीरें बिल्कुल एक जैसी हैं. 

इब्राहिम अली खान
  • 6/9

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बिल्कुल उनका यंग वर्जन लगते हैं. इब्राहिम को देखकर लगता है जैसे वह दूसरे सैफ अली खान हैं. उनका आंखें और नाक बिल्कुल पिता सैफ जैसी हैं. दोनों को साथ में देखकर कभी-कभी फैंस चक्कर खा जाते हैं.

अनन्या पांडे
  • 7/9

चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे हूबहू अपनी मां भावना पांडे जैसी लगती हैं. अनन्या की तस्वीरों को अगर भावना की यंग ऐज की फोटोज से मिलाया जाए, तो मां-बेटी में फर्क नहीं किया जा सकता. अनन्या को मां के क्यूट लुक्स मिले हैं. 

सारा अली खान
  • 8/9

भाई इब्राहिम अगर पिता सैफ पर गए है तो सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह का दूसरा रूप हैं. सारा, अमृता का यंग वर्जन लगती हैं. कई बार सारा ने मां की तरह तैयार होकर उनकी यंग फोटो के साथ अपनी फोटो शेयर की हैं. ऐसे में दोनों के नयन-नक्श में समानता काफी हैरान करने वाली है. 

इनाया खेमू
  • 9/9

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान का भी यही हाल है. सोहा हूबहू अपनी मां शर्मीला टैगोर जैसी दिखती हैं. तो वहीं उनकी बेटी इनाया नाओमी खेमू बिल्कुल अपनी मां सोहा जैसी दिखती हैं. तीनों ही बेहद क्यूट हैं.

फोटो सोर्स: गेटी इमेज और इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement