scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड के इन स्टारकिड्स का सोशल मीडिया पर जलवा, देखें फोटोज

प्रनूतन बहल-इब्राह‍िम अली खान-शनाया कपूर
  • 1/10

बॉलीवुड सितारें सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपने ग्लैमर को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड स्टारकिड्स के साथ भी है जो आजकल इंटरनेट पर छाए हुए हैं. जहां कई स्टारकिड्स बॉलीवुड में एंट्री लेकर फेम पा चुके हैं तो वहीं कुछ ऐसे स्टारकिड्स भी हैं जिनकी सोशल मीड‍िया गैलरी उनकी पॉपुलैरिटी का सबूत देती है. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से लेकर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर तक, जानें उन स्टारकिड्स के नाम जो डिजिटल दुन‍िया पर काफी मशहूर हैं.   

नव्या नवेली नंदा
  • 2/10

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. फिल्मी बैकग्राउंड होने का फायदा तो नव्या को है ही पर उनकी खुद की भी अपनी एक अलग पहचान है. अमिताभ तो कभी मां श्वेता बच्चन के साथ तस्वीरों में नजर आने वाली नव्या ने हाल ही में अपना इंस्टा अकाउंट पब्ल‍िक किया है जिसके बाद से उनकी फोटोज पर हमेशा फैंस की नजर रहती है.  

प्रनूतन बहल
  • 3/10

मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने 2019 में फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म ने उन्हें ज्यादा पहचान नहीं दिलाई लेक‍िन इसके बावजूद उनकी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल रहते हैं. प्रनूतन बहल के इंस्टा गैलरी को देख बिना तारीफ किए आप भी नहीं रुक सकते हैं.  

Advertisement
शनाया कपूर
  • 4/10

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों सोशल मीड‍िया पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. उनका बेली डांस हो या बोल्ड फोटोशूट, शनाया अपना फिगर फ्लॉन्ट करने में कभी नहीं संकोच करती हैं. शनाया के इंस्टाग्राम हैंडल को देखकर यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि जल्द ही वे फिल्मों में अपनी एंट्री लेनी वाली हैं. 

इब्राह‍िम अली खान
  • 5/10

सैफ अली खान के बेटे इब्राह‍िम अली खान भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. फैमिली के साथ उनकी फोटोशूट्स वायरल रहते हैं. इब्राह‍िम की लोकप्र‍ियता की एक वजह ये भी है कि उनका चेहरा पापा सैफ से काफी मिलता जुलता है, जिस कारण लड़क‍ियां उनपर लट्टू रहती हैं.  
 

सुहाना खान
  • 6/10

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर अपनी फोटोज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. सुहाना का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरों से भरी है. इसके अलावा सुहाना कुछ मौकों पर बेबाक राय भी रख चुकी हैं.  
 

खुशी कपूर
  • 7/10

बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी सोशल मीड‍िया पर कम पॉपुलर नहीं हैं. बड़ी बहन जाह्नवी कपूर के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. उनकी तस्वीरों को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि खुशी फिल्मों में आने के लिए तैयारी कर रही हैं. 

इरा खान
  • 8/10

आमिर खान की बेटी इरा खान यूं तो अपने रिलेशनश‍िप को लेकर चर्चा में रहती हैं पर उनकी इंस्टा गैलरी भी सुर्ख‍ियों में रहती है. इरा के फोटो एल्बम में उनकी आर्ट‍िस्ट‍िक छव‍ि नजर आती है.  
 

आरव भाट‍िया
  • 9/10

अक्षय कुमार के बेटे आरव भाट‍िया यूं तो कैमरे से कोसों दूर हैं, पर उनपर भी फैंस की नजर बनी रहती है. कई बार आरव को अपने पापा अक्षय और मां ट्व‍िंकल खन्ना के साथ स्पॉट किया गया है. इन मौकों को पैपराजी कभी हाथ से नहीं जाने देते और अक्सर आरव की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल नजर आती है. 

Advertisement
आर्यन खान
  • 10/10

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान लाइमलाइट से दूर रहते हैं, पर फिर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. उनके इंस्टा अकाउंट को झांके तो उसमें दोस्तों संग आर्यन की मस्ती और कुछ शानदार फैमिली फोटोज नजर आएगी. 
 

Advertisement
Advertisement