scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आमिर खान के बेटे ने घटाया वजन, इन स्टार किड्स का ट्रांसफॉर्मेशन भी रहा शॉकिंग

आमिर खान और उनका बेटा जुनैद
  • 1/8

एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान का शॉक‍िंग बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान है. जिस जुनैद को हेल्दी बॉय के रूप में देखा गया था अब कुछ सालों बाद वही जुनैद स्ल‍िम एंड फिट नजर आ रहे हैं. जुनैद की तरह ही कई और भी स्टारक‍िड्स हैं ज‍िनकी फैट टू फिट वाली जर्नी लोगों को सरप्राइज करने के अलावा इंस्पायर भी करती है. आइए जानें इन स्टारक‍िड्स का नाम.

सारा अली खान
  • 2/8

इस लिस्ट में जिसका नाम सबसे ऊपर आता है वो हैं सारा अली खान. सैफ अली खान की बेटी सारा का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन गजब का है. एक्ट्रेस ने खुद कई बार अपने फैट टू फिट की जर्नी शेयर की है और इस पर चर्चा की है. उन्होंने स्वीमिंग, साइक्ल‍िंग और वर्कआउट्स कर खुद को फिट किया और आज उनकी फिगर देख ये कहना मुश्क‍िल होगा कि कभी वे ओवरवेट हुआ करती थीं.
 

खुशी कपूर
  • 3/8

जाह्नवी कपूर की तरह ही उनकी बहन खुशी कपूर भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं. लेक‍िन बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कुछ सालों पहले तक बिल्कुल अलग ही नजर आती थीं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन भी कमाल का है. फिलहाल, खुशी ने फिल्मों में एंट्री नहीं ली है, पर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद उनकी गॉर्ज‍ियस तस्वीरें देख लगता है खुशी भी बॉलीवुड में आने की पूरी तैयारी कर रही हैं. 

Advertisement
अर्जुन कपूर
  • 4/8

बोनी कपूर के बेटे और एक्टर अर्जुन कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन जबरदस्त है. अर्जुन ने कई बार अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं जिनमें उनका ओवरवेट लुक नजर आया है. काफी वजन वाले अर्जुन ने कड़ी मेहनत कर खुद को फिट किया और अब वे फिल्मों में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ जाते हैं. 

सुहाना खान
  • 5/8

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी पॉपुलर स्टारक‍िड हैं. सोशल मीड‍िया पर सुहाना जिस तरह की तस्वीरें साझा करती रहती हैं उन्हें देख यह कहना गलत नहीं होगा कि समय के साथ-साथ सुहाना में काफी बदलाव आ गया है. पहले की उनकी तस्वीरों में और अब की फोटोज में जमीन-आसमान का अंतर है. सुहाना की लेटेस्ट फोटोज में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है.

आल‍िया भट्ट
  • 6/8

महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार आल‍िया भट्ट भी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए शानदार उदाहरण हैं. उनकी पहले की तस्वीरों में आल‍िया का वजन काफी ज्यादा नजर आता था पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में अपनी बॉलीवुड डेब्यू के दौरान उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी को चौंका दिया. आज वे और ज्यादा फिट हो चुकी हैं.

सोनाक्षी स‍िन्हा
  • 7/8

इस लिस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम शामिल है. दबंग से अपने फिल्मी कर‍ियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी कभी ओवरवेट हुआ करती थीं. उनकी थ्रोबैक फोटोज और अभी की तस्वीरों में उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन साफ देखा जा सकता है. सोनाक्षी अब बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. 

न्यासा देवगन
  • 8/8

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी अब बड़ी हो गई हैं. समय के साथ न्यासा में भी काफी बदलाव आ गया है. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखें तो वे इनमें बहुत प्यारी लग रही हैं.
 

Advertisement
Advertisement