scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Holi Flop Films: न हुई कमाई-न मिले दर्शक, होली पर रिलीज इन फिल्मों का हुआ बुरा हाल, बॉक्स ऑफिस पर पिटीं

 तू झूठी मैं मक्कार
  • 1/9

फिल्मों का फेस्टिव सीजन में रिलीज होना आम बात है. इससे मूवी के बिजनेस में मानो चार चांद लग जाते हैं. इस होली रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज हो रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना चलती है ये बहुत जल्द मालूम पड़ जाएगा. इस रिपोर्ट में बात करते हैं होली पर रिलीज हुई उन फिल्मों की जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं.

बच्चन पांडे
  • 2/9

बच्चन पांडे
2022 में रिलीज हुई बच्चन पांडे में अक्षय कुमार और कृति सेनन लीड रोल में थे. मूवी को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे. दर्शकों ने इसे सिरे से नकारा और मूवी पिट गई. बच्चन पांडे का लाइफटाइम कलेक्शन 49.98 करोड़ रुपये रहा.

हिम्मतवाला
  • 3/9

हिम्मतवाला
हिम्मतवाला की रीमेक का बॉक्स ऑफिस पर क्या बुरा हाल हुआ था, इससे हर कोई वाकिफ है. 1983 की हिम्मतवाला की रीमेक में अजय देवगन और तमन्ना भाटिया दिखे थे. मूवी को लेकर काफी हाईप था, पर इसने रिलीज के बाद काफी निराश किया. अजय-तमन्ना की इस फिल्म को ऑडियंस नहीं मिली थी. इसका लाइफटाइमल कलेक्शन 47.45 करोड़ है.

Advertisement
परी
  • 4/9

परी
अनुष्का शर्मा की फिल्म परी होली वीकेंड में रिलीज हुई थी. इसने 28.96 करोड़ का ही कलेक्शन किया. होली के मौके पर परी जैसी हॉरर फिल्म रिलीज करना दर्शकों को सही चॉइस नहीं लगी.

साइना
  • 5/9

साइना
2021 में रिलीज हुई परिणीति चोपड़ा स्टारर साइना भी खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म के लिए परिणीति ने काफी पसीना बहाया. पर ये मूवी डिजास्टर साबित हुई. इसने बस 1.16 करोड़ कमाए.

कार्तिक कॉलिंग कार्तिक
  • 6/9

कार्तिक कॉलिंग कार्तिक
दीपिका पादुकोण और फरहान अख्तर की फिल्म भी होली रिलीज का फायदा नहीं उठा पाई थी. हालांकि बाद में इसे ओटीटी और टीवी पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. पर ये फिल्म थियेटर्स में करोड़ों नहीं कमा सकी.

तीन पत्ती
  • 7/9

तीन पत्ती
अमिताभ स्टारर फिल्म तीन पत्ती से ऑडियंस कनेक्ट नहीं कर पाई. मल्टीस्टारर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल होगा, मेकर्स ने कल्पना नहीं की होगी. मूवी में बिग बी के अलावा आर माधवन, राइमा सेन, श्रद्धा कपूर नजर आए थे. 

रॉकी हैंडसम 
  • 8/9

रॉकी हैंडसम 
2016 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम बुरी तरह पिटी थी. जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरी ये फिल्म नहीं चली थी. निशिकांत कामत की मूवी ने सिर्फ 22 करोड़ का कलेक्शन किया था.

बेवकूफियां
  • 9/9

बेवकूफियां
सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना स्टारर बेवकूफियां का जबरदस्त प्रमोशन हुआ था. मगर फिल्म नहीं चली. फिल्म को होली वीकेंड का कोई फायदा नहीं मिला. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement