scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

होली पर स्टारकिड्स की मस्ती, दिखा तैमूर का टशन, इनाया की मासूमियत

सोहा-इनाया
  • 1/9

सोमवार को देशभर में होली का त्योहार मनाया गया. कोरोना के बीच भले ही सड़कों पर वो जमघट नहीं दिखा पर सभी ने अपनों के साथ घर में होली का जश्न धूमधाम से मनाया. बॉलीवुड सितारों में भी होली के लिए खास उत्साह नजर आया. तैमूर अली खान से लेकर न‍ितारा तक, सभी ने जमकर रंग उड़ाए. तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें तैमूर, इनाया, अक्षय कुमार और सनी लियोनी के बच्चे रंगों में सराबोर दिखे. 

तैमूर अली खान
  • 2/9

करीना कपूर ने बेटे तैमूर की फोटो शेयर कर लिखा- 'सुरक्ष‍ित रहें लोगों, हैप्पी होली मेरी तरफ से'. तस्वीर में तैमूर हरे-गुलाबी रंग से लिपटे नजर आए और उनका टशन देखने को मिला.

सोहा-इनाया-कुणाल
  • 3/9

तैमूर ने बहन इनाया नाओमी खेमू के साथ जमकर होली खेली. सोहा, कुणाल खेमू और इनाया तीनों करीना के घर होली के लिए पहुंचें जहां तीनों की होली शानदार रही. 

Advertisement
तैमूर-इनाया
  • 4/9

जहां एक ओर छत पर पानी से भरे टब में इनाया और तैमूर की खूब मस्ती दिखी, वहीं दूसरी ओर मम्मी-पापा के साथ मिलकर भी इनाया ने खूब रंग लगाए. गुलाल, पिचकारी सब चीजों का जुगाड़ दिखा. 

सारा अली खान
  • 5/9

सारा अली खान भी होली पार्टी में शरीक हुईं. हालांकि उनकी तस्वीरें अभी आई नहीं है पर पापा सैफ के घर जाते हुए उन्हें स्पॉट किया गया था. वे सफेद सलवार सूट और रंगीन दुपट्टे में नजर आईं थी. 
 

सनी लियोनी अपने बच्चों के साथ
  • 6/9

सनी लियोनी ने भी पति डेन‍ियल वेबर, बच्चों और दोस्तों संग खूब होली खेली. उन्होंने होली सेल‍िब्रेशन की मजेदार तस्वीरों के साथ सभी को होली की शुभकामनाएं दी है. 

अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ
  • 7/9

अक्षय कुमार ने भी पर‍िवार के साथ होली मनाई. उन्होंने बेटी नितारा संग इंस्टाग्राम पर अपनी रंग लगी फोटो शेयर कर सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी है. 

अभ‍िषेक-ऐश्वर्या-आराध्या
  • 8/9

अभ‍िषेक बच्चन ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए थ्रोबैक फोटो साझा की, जिसमें वे पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ होली के रंग में नजर आए. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सुरक्ष‍ित और सहज वक्त की होली की यादें. हैप्पी होली सभी को. प्लीज रंगों के इस त्योहार को मनाएं पर अपने घर के अंदर सुरक्ष‍ित माहौल में'. 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी होलीका दहन और होली की फोटोज शेयर की हैं जिनमें आराध्या के हाथों पर गुलाबी रंग देखा जा सकता है. 

करण जौहर अपने बच्चों के साथ
  • 9/9

करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों यश और रूही के साथ होली का लुत्फ उठाया. उन्होंने घर के अंदर होली मनाते हुए लोगों को ऑर्गेन‍िक और सुरक्ष‍ित होली खेलने का संदेश दिया. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement