scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

स्पोर्ट्स से इन सितारों का कनेक्शन, रह चुके हैं नेशनल लेवल के प्लेयर्स

दीप‍िका-अक्षय
  • 1/12

बॉलीवुड और स्पोर्ट्स दोनों ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट और रोमांच देते हैं. इस वक्त टोक्यो ओलंप‍िक्स 2020 में देश का प्रतिनिधत्व कर रहे ख‍िलाड़‍ियों को देशभर के लोग प्रोत्साह‍ित कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ओलंप‍िक्स में भारत का परचम लहरा रहे ख‍िलाड़‍ियों को बधाई दी है. लेक‍िन क्या आप जानते हैं कि खेल और बॉलीवुड का यह कनेक्शन सिर्फ एक-दूसरे को एनकरेज करने भर का नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स स्पोर्ट्स की दुनिया से आए हैं और कई ने नेशनल लेवल पर भी खेला है. इस फेहर‍िस्त में दीप‍िका पादुकोण से लेकर मिलिंद सोमन का नाम शामिल है. 
 

अक्षय कुमार 
  • 2/12

अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार हैं. उनकी फिटनेस रूटीन को सुन बड़े-बड़े सेलेब्स भी उनके साथ काम करने से मना कर चुके हैं. दरअसल, अक्षय सुबह के पांच बजे से ही अपनी दिनचर्या का काम शुरू कर देते हैं जब दूसरे सेलेब्स पैकअप कर वापस लौट रहे होते हैं. 

खैर अक्षय के स्पोर्ट्स पर आएं तो एक्टर मार्शल आर्ट्स के माह‍िर ख‍िलाड़ी हैं. वे मार्शल आर्ट्स सीखने बैंकॉक गए थे और फिर पांच साल थाइलैंड में रहकर थाई बॉक्स‍िंग सीखी. अक्षय ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं.    

नफीसा अली 
  • 3/12

नफीसा अली 

मिस इंड‍िया रह चुकीं 64 वर्षीय नफीसा अली, एक समय में बेहद फिट हुआ करती थीं. नफीसा 1972 से लेकर 1974 तक नेशनल लेवल स्व‍िमिंग चैंपियन थीं. 1976 में उन्होंने फेमिना मिस इंड‍िया टाइटल जीता था.  
 

Advertisement
विद्युत जामवाल 
  • 4/12

विद्युत जामवाल 

आर्मी ऑफ‍िसर के बेटे विद्युत जामवाल कलारीपयट्टु के माह‍िर ख‍िलाड़ी हैं. कलारीपयट्टु भारतीय मार्शल आर्ट है जिसकी उत्पत्त‍ि केरल में हुई थी. उन्होंने अब तक कई देशों में मार्शल आर्ट के अलग अलग तरीकों को सीखा है. फिल्मों में भी विद्युत का एक्शन लेवल गजब का होता है, जिन्हें वे खुद परफॉर्म भी कर चुके हैं. 
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा 
  • 5/12

सिद्धार्थ मल्होत्रा 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं खासकर बास्केटबॉल और रग्बी में. सिद्धार्थ दिल्ली हरीकेन्स रग्बी टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. 

राहुल बोस 
  • 6/12

राहुल बोस 

एक्टर राहुल बोस को बचपन से ही स्पोर्ट्स से लगाव था. उन्हें रग्बी, बॉक्स‍िंग और क्रिकेट तीनों पसंद थे. राहुल, सैफ अली खान के प‍िता क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से क्रिकेट में ट्रेन‍िंग भी ले चुके हैं. राहुल ने मुंबई स्थ‍ित सिडहैम कॉलेज में पढ़ाई के दौरान रग्बी टीम ज्वॉइन किया, साथ ही वेस्टर्न इंड‍िया चैंपियनश‍िप के बॉक्स‍िंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता. वे रग्बी टीम के नेशनल लेवल प्लेयर भी रह चुके हैं. 
 

जेनेलिया डिसूजा 
  • 7/12

जेनेलिया डिसूजा 

जेनेलिया डिसूजा भी कॉलेज के दिनों में खेलकूद में काफी रुच‍ि रखती थीं. जेनेलिया स्टेट लेवल एथलीट, स्प्र‍िंटर और नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं. 
 

दारा सिंह 
  • 8/12

दारा सिंह 

अपनी बलशाली इमेज के लिए मशहूर दिग्गज कलाकार दारा सिंह ने फिल्मों में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिनमें उन्हें अपनी ताकत प्रदर्शन करने का मौका मिला है. लेक‍िन दारा सिंह असल में भी एक स्पोर्ट्समैन रहे हैं. दारा सिंह 1947 में सिंगापुर गए थे जहां उन्होंने हरमन सिंह के अंडर रेसलिंग का प्रश‍िक्षण लेना शुरू किया. 6 फीट 2 इंच लंबे, 127 किलोग्राम वजनी, 53 इंच की छाती, कुद ऐसी थी दारा सिंह की फिजीक. कुछ सालों तक प्रश‍िक्षण ग्रहण करने के बाद दारा सिंह प्रोफेशनल रेसलिंग में उतर गए थे. 1959 में दारा सिंह ने कलकत्ता (अब कोलकाता) में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनश‍िप में जॉर्ज गोड‍िर्यन्को को पटखनी देकर रेसल‍िंग की दुनिया का सरताज हास‍िल किया था. 1968 में दारा सिंह के सिर वर्ल्ड चैंपियनश‍िप का ताज सजा था. जून 1983 में  उन्होंने रेसल‍िंग से र‍िटायरमेंट ले ली थी. 

रणदीप हुड्डा 
  • 9/12

रणदीप हुड्डा 

रणदीप हुड्डा पोलो और शो जंप‍िंग जैसे प्रोफेशनल स्पोर्ट्स के सक्र‍िय मेंबर हैं. उन्होंने अपनी फिल्म डी के रिलीज के बाद से प्रोफेशनल लेवल पर भाग लेना शुरू किया. उनके पास आठ घोड़े थे जिनमें से दो को उन्होंने दो घोड़े उन्होंने अपने ट्रेनीज को दे दिया. मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में वे अपने घोड़े रखते हैं.उन्होंने दिल्ली में आयोज‍ित इक्वेस्ट्र‍ियन फेडरेशन ऑफ इंड‍िया इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा 2014 में रणदीप हुड्डा ने नेशनल इक्वेस्ट्र‍ियन चैंपियनश‍िप में सात मेडल जीते. 

Advertisement
मिलिंद सोमन 
  • 10/12

मिलिंद सोमन 

मिलिंद सोमन का नाम देश के फिटनेस आइकन्स में शामिल है. मिलिंद छह साल की उम्र से तैराकी कर रहे हैं. 10 साल की उम्र में मिलिंद ने राज्य स्तर पर सीन‍ियर लेवल में तैराकी कंपटीशन में भाग लिया था. 1984 में उन्होंने साउथ एश‍ियन गेम्स में रजत पदक जीता था. 2015 में मिलिंद ने 15 घंटे 19 मिनट में आयरनमैन चैलेंज पूरा किया था जो कि उनकी पहली कोश‍िश थी. 

दीप‍िका पादुकोण 
  • 11/12

दीप‍िका पादुकोण 

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण फेमस बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. टीनेज में दीप‍िका बैडमिंटन खेलती थीं. उन्होंने नेशनल लेवल चैंपियनश‍िप में देश का प्रतिनिधत्व किया है. लेक‍िन मॉडल‍िंग के लिए उन्होंने स्पोर्ट्स छोड़ दी. 
 

महेश मांजरेकर 
  • 12/12

महेश मांजरेकर 

डायरेक्टर-एक्टर महेश मांजरेकर को क्र‍िकेट से खास लगाव है. उनके भाई बहन दोनों क्रिकेटर थे. उनके भाई शैलेश पोर्ट ट्रस्ट टीम और बहन देव्यानी मुंबई टीम की कैप्टन रह चुकी हैं. महेश ने सच‍िन तेंदुलकर के कोच रामाकांत अचरेकर के अंडर क्रिकेट खेला है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अचरेकर सर के अंडर खेलकर उन्हें अपनी बोल‍िंग स्क‍िल का पता चला. महेश मांजरेकर को खेल के मैदान में उनके स्व‍िंग्स के लिए जाना जाता था. 

Advertisement
Advertisement