कोरोना काल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किल रहा है. एक तरफ जहां सिनेमाघर महीनों से बंद हैं वहीं दूसरी तरफ कलाकारों की भी रोजी रोटी पर बन आई. छोटे कलाकार जहां मुंबई से वापस लौटने को मजबूर हो गए वहीं बड़े कलाकार भी महीनों तक अपने घरों में बंद थे. अब जब सरकार अनलॉक की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है तो ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने भी काम पर लौटना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं कि कौन से एक्टर्स शूटिंग कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड्स की शूटिंग शुरू कर दी है. इसके अलावा बड़े पर्दे की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग भी शुरू करेंगे.
बॉवीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने लंदन में फिल्म बैल बॉटम की शूटिंग शुरू कर दी है. बीते दिनों शूटिंग की तस्वीरें सामने आई थीं. अक्षय के साथ वहां पर हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने गोवा में शूटिंग शुरू कर दी है. दीपिका शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी उनके सह-कलाकार होंगे.
दीपिका के पति एक्टर रणवीर सिंह ने भी काम पर लौटने का फैसला कर लिया है. हालांकि रणवीर अभी किसी फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि एक ब्रांड कैंपेन कर रहे हैं.
तापसी पन्नू की बात करें तो वह भी इस वक्त एक तमिल फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. तापसी इस वक्त जयपुर में हैं और यहीं पर शूटिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी हैदराबाद रवाना हो गई हैं. यहां पर वह एक तमिल फिल्म की शूटिंग करेंगी.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. खबर मिली है कि ये दोनों कलाकार भी जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे.
एक्टर जॉन अब्राहम भी काम पर लौट चुके हैं. वह लखनऊ में अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग रिज्यूम करेंगे.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इस वक्त चंडीगढ़ में हैं. उन्होंने भी काम की रफ्तार धीरे धीरे बढ़ाई है. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐड कैंपेन शूट किए हैं.
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी शूटिंग शुरू कर दी है. वह फिल्म हैमलेट के शूटिंग के लिए मुंबई वापस आ गए हैं.