scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में करीना-प्र‍ियंका के स्टाइलिश मास्क, ट्रेडिशनल से कैजुअल तक हर ड्रेसअप में फिट

करीना
  • 1/10

कोरोना काल में फेस मास्क भी स्टार्स के लिए एक्सेसरीज बन गए हैं. स्टार्स अपने-अपने स्टाइल में मास्क पहने नजर आ रहे हैं. उनके स्टाइलिश और एक्सपेंसिव चर्चा में रहते हैं. हाल ही में करीना कपूर खान ने काले रंग का फेस मास्क लगाए फोटो शेयर की थी. इस मास्क की कीमत 25, 994 रुपये बताई जा रही है. करीना का ये सिंपल सा मगर कीमती मास्क वायरल है. 

रणवीर-दीपिका
  • 2/10

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के मास्क भी खबरों में रहते हैं. अपने बर्थडे वाले दिन दीपिका ने  ब्लैक कलर का मास्क पहना था, जिस पर मैसेज भी लिखा था- Say It With Your Eyes. मास्क के साथ मैसेज भी ट्रेंड में है. सोनाक्षी सिन्हा को भी ऐसा मास्क लगाए स्पॉट किया गया था.

प्रियंका
  • 3/10

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का न्यूजपेपर प्रिंट मास्क भी खूब खबरों में रहा. इसे उन्होंने येलो कलर के आउटफिट के साथ कैरी किया था.

Advertisement
दिशा
  • 4/10

दिशा पाटनी फिटनेस के चलते सुर्खियां बटोरती हैं. उनके अटायर भी हमेशा काफी यूनिक होते हैं. दिशा को एक बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां वो खूबसूरत साटिन मास्क लगाए दिखी थीं. 

सारा-अमृता
  • 5/10

एक्ट्रेस सारा अली खान की बिकिनी-मोनोकनी की फोटोज तो चर्चा में रहती ही हैं. मगर उनका एथनिक स्टाइल भी वायरल रहता है. मास्क में भी सारा ने एथनिक टच दिया. मां अमृता संग आउटिंग पर सारा का स्ट्रिप्ड मास्क देखने को मिला था.

नेहा
  • 6/10

प्रिंटेड मास्क भी काफी ट्रेंड में हैं. नेहा कक्कड़ से लेकर करिश्मा तन्ना तक एक्ट्रेसेज को प्रिंटेड मास्क में देखा गया. नेहा का ये ब्लू प्रिंट मास्क काफी कूल एंड ट्रेंडी है.

सनी
  • 7/10

सनी लियोनी निजी तौर पर काफी खुशमिजाज हैं. उनका प्रैंक्स स्टाइल तो खबरों में रहता ही है. वहीं डिजाइनर एंड फंकी फेस मास्क भी चर्चा में रहते हैं.

काजल
  • 8/10

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की 2020 में गौतम किचलू संग शादी हुई. उनकी शादी की तस्वीरें सुर्खियों में रहीं. काजल ने अपनी एंगेजमेंट के लिए येलो कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर उन्होंने मैचिंग मास्क लगाया था.

मीहिका बजाज
  • 9/10

एक्टर राणा दग्गुबाती की पत्नी मीहिका बजाज ने भी अपनी शादी में मैचिंग और स्टाइलिश मास्क कैरी किए थे.

Advertisement
जैद और गौहर
  • 10/10

एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों पति जैद दरबार संग टाइम स्पेंड कर रहीं. उन्हें मिनिमल फैशन के लिए जाना जाता है. पति के साथ एक डिनर आउटिंग पर गौहर को स्पॉट किया गया, जहां वो व्हाइट कलर की ड्रेस में खूबसूरत दिखी थीं. उनका ब्लैक फेस मास्क लुक को कंप्लीट कर रहा था.

Advertisement
Advertisement