scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है वो स्पेशल जिसके लिए बॉलीवुड स्टार्स ने बनवाए स्पेशल टैटूज

Arjun Kapoor
  • 1/9

अर्जुन कपूर अपनी बहनों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. खासकर बहन अंशुला को लेकर अर्जुन की सेंसिटिविटी किसी से छुपी नहीं है. हाल ही में अपनी बहन को डेडिकेट करते हुए अर्जुन ने अंशुला के नाम का टैटू बनावाया है. अर्जुन ने टैटू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'वो मेरी आस्तीन का इक्का है अंशुला कपूर और मैं, जिंदगी भर हमेशा के लिए और लेटर A के जर‍िए जुड़ गए हैं.' अर्जुन की ही तरह इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करीबी के प्रति प्यार का इजहार करते हुए उनके नाम या उनसे जुड़ी कुछ यादों को टैटू के रूप में खुद से जोड़ लिया है. कोई स्टार अपने बच्चों के लिए तो कोई अपने पैरेंट्स के लिए तो वहीं कुछ ऐसे भी रहें, जो अपने प्यार की खातिर इस दर्द से गुजरने से पहला एक बार भी नहीं सोचते हैं... 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

Sanjay Dutt
  • 2/9

संजय दत्त और उनके पिता सुनील दत्त के रिलेशनशिप को समझना मुश्किल है. हालांकि फिल्म संजू में इस पिता-बेटे के बॉन्डिंग की झलक मिली थी. अपने पिता के प्रति प्यार को संजय कभी अपने शब्दों से बयां नहीं कर पाए थे. यही वजह है उन्होंने इसके लिए टैटू का सहारा लिया. संजय दत्त ने अपने सीने में हिंदी अक्षरों पर पिता सुनील का नाम बनवाया है. जो उनके दिल से सदा के लिए जुड़ गया है. 

Kunal Khemu
  • 3/9

कुनाल खेमू ने हाल ही में अपने पैरेंटिंग का एक्स्पीरियंस शेयर किया है. कुणाल अक्सर सोशल मीडिया पर इनाया के वीडियो शेयर करते रहे हैं. कुणाल ने अपनी गर्दन पर इनाया के नाम का टैटू बनवाया है. 

Advertisement
Akshay Kumar
  • 4/9

अक्षय कुमार ने अपने दोनों बच्चों आरव और नितारा के लिए टैटू बनवाया है. अक्षय हमेशा अपने बच्चों के इस टैटू को पब्लिक प्लेस में फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं.

Ajay Devgan
  • 5/9

अजय देवगन के शिव टैटू ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. लेकिन शिव टैटू के साथ ही अजय ने अपनी बेटी न्यासा के नाम की भी टैटू करवा चुके हैं. अजय अपनी बेटी न्यासा के बेहद करीब हैं. 

Priyanka Chopra
  • 6/9

प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के बेहद करीब रही हैं. अक्सर वे पिता को लेकर अपनो पोस्ट अपलोड करती रहती हैं. प्रियंका ने अपनी हथेली में पिता के सिग्नेचर वाली टैटू बनवाई है. प्रियंका अपने टैटू डैडीस लिटिल गर्ल को हमेशा शो करती रही हैं. 

Deepika Padukone
  • 7/9

दीपिका पादुकोण और उनका टैटू अक्सर चर्चा में रहा है. दीपिका ने रणबीर कपूर के प्यार में आकर अपने नेक पर आरके नाम का टैटू गुदवाया था. इस कपल के ब्रेकअप के दीपिका के टैटू ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि दीपिका ने इस टैटू के साथ ही रहने का फैसला किया है. 

Saif Ali Khan
  • 8/9

सैफ अली खान ने शादी से पहले अपने हाथ पर करीना का नाम हिंदी अक्षरों में गुदवाया था. करीना के प्रति अपना प्यारा सैफ ने टैटू बनवाकर दुनिया के सामने जाहिर किया था. 

Hritik tattoo
  • 9/9

इंडस्ट्री के टॉप कपल रहे रितिक रौशन और सुजैन खान ने शादी के दौरान एक दूसरे को डेडिकेट करते हुए टैटू बनाया था. इन दोनों ने ही अपनी कलाई पर एक सी डिजाइन के टैटू बनवाया था. इसके साथ ही रितिक अपने हाथेली पर सुजैन का नाम लिखा चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement