scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कोरोना काल में ऐसे चल रहा काम, कोई स्कॉटलैंड तो कोई टर्की में कर रहा शूट‍िंग

अक्षय कुमार-दीप‍िका पादुकोण
  • 1/8

इस साल कोरोना वायरस ने आम जनता के अलावा बॉलीवुड पर भी गहरा प्रभाव छोड़ा. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में कई बॉलीवुड फिल्में अधर में लटक गई थीं. फिल्मों की शूट‍िंग्स पर ब्रेक लग गया था. पर लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद धीरे-धीरे बॉलीवुड पटरी पर लौट आया है और फिल्मों की शूट‍िंग भी शुरू हो गई है. अक्षय कुमार, आमिर खान, दीप‍िका पादुकोण समेत कई अन्य सेलेब्स शूट‍िंग शूरू कर चुके हैं. इनमें से कई सेलेब्स विदेशों में तो कुछ मुंबई से बाहर काम कर रहे हैं. आइए जानें इन सितारों के नाम और कहा चल रही है उनकी शूट‍िंग.
 

मौनी रॉय
  • 2/8

मौनी रॉय लंदन में हैं और वे वहां अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूट‍िंग कर रही हैं. लंदन जाने से पहले लॉकडाउन में भी मौनी दुबई में फंसी थीं. जब लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिली तो वे भारत आईं और कुछ दिन भारत में बिताकर वे वापस शूट के लिए लंदन चली गईं. 

आमिर खान
  • 3/8

आमिर खान भी अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूट‍िंग के लिए टर्की में हैं. पिछले दिनों टर्की के प्रेसीडेंट की पत्नी संग मुलाकात करते उनकी तस्वीर सोशल मीड‍िया पर छाई हुई थी. इसके लिए डन्हें काफी ट्रोल भी किया गया, पर काम तो काम है. आमिर ने इन ट्रोल्स पर कोई रिएक्शन दिए बिना अपने काम को जारी रखा है.
 

Advertisement
लारा दत्ता
  • 4/8

लारा दत्ता भी फिल्म बेल बॉटम का हिस्सा हैं. हुमा और अक्षय के साथ वे भी स्कॉटलैंड के लिए एक महीने पहले ही रवाना हो चुकी थीं. वे भी आए दिन इंस्टाग्राम पर स्कॉटलैंड से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 
 

हुमा कुरैशी
  • 5/8

हुमा कुरैशी भी स्कॉटलैंड में हैं. वे वहां बेल बॉटम की शूट‍िंग के लिए मौजूद हैं. स्कॉटलैंड में क्वारनटीन होने के दौरान हुमा कई बार अपने फोटोज और वीड‍ियोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं. 
 

वाणी कपूर
  • 6/8

वाणी कपूर हाल ही में स्कॉटलैंड के लिए रवाना हुई हैं. वाणी बेल बॉटम फिल्म की शूट‍िंग के लिए विदेश गई हैं. उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट में देखा गया था.

दीप‍िका पादुकोण
  • 7/8

दीप‍िका पादुकोण को पिछले दिनों एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वे गोवा में अपनी अप‍कमिंग फिल्म के लिए शूट‍िंग कर रही हैं. इससे पहले वे और रणवीर सिंह बेंगलुरू से लौटते हुए एयरपोर्ट पर नजर आए थे.

अक्षय कुमार
  • 8/8

अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल बॉटम के लिए स्कॉटलैंड में हैं. हाल ही में फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था. अक्षय एक महीने पहले ही अपने को-स्टार्स के साथ काम शुरू करने के लिए स्कॉटलैंड रवाना हो चुके थे. पूरे एहतियात के साथ फिल्म निर्माण का काम जारी है. 
 

Advertisement
Advertisement