scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करिश्मा कपूर से लेकर ऋतिक रोशन तक, स्टार्स जिन्होंने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी

बॉलीवुड स्टार्स
  • 1/9

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी  ने कुछ समय पहले ही 5 साल के रिश्ते के बाद साहिल सहगल संग अपने रास्ते अलग कर  लिए. अब वो अक्सर अपने रिश्ते के बारे में बात करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि अब वो दोबारा शादी नहीं करेंगी. कीर्ति कुल्हारी ने कहा- 'ये बिल्कुल नहीं कि मैं शादी टूटने के बाद रिलेशनशिप में नहीं आ सकती. मैं जरूर रिलेशनशिप में आऊंगी. यह हिस्सा मेरे अंदर बिल्कुल साफ है. मेरे दिमाग में यह साफ तौर पर बैठी है कि किसी के साथ होने के लिए मुझे शादी करने की जरूरत नहीं. शादी हैं मैं जरूर दोबारा नहीं कर पाऊंगी. मैं समझ चुकी हूं कि मैं शादी के लिए बनी ही नहीं हूं.'

इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने एक बार तलाक होने के बाद दोबारा शादी नहीं की.
 

बॉलीवुड स्टार्स
  • 2/9

करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर की शादी संजय कपूर के साथ हुई थी. 2016 में दोनों का तलाक हुआ था. उनका तलाक चर्चा में रहा था. करिश्मा और संजय के दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है. अब करिश्मा अकेले ही दोनों बच्चों को संभाल रही हैं. उन्होंने दूसरी शादी नहीं की.

बॉलीवुड स्टार्स
  • 3/9


पूजा भट्ट
महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट अक्सर अपने बयानों के चलते खबरों में रहती हैं. उन्होंने मनीष मखीजा संग शादी की थी. लंबे रिश्ते के बाद 2014 में दोनों अलग हो गए. दोनों अभी अच्छे दोस्त हैं. 
 

Advertisement
बॉलीवुड स्टार्स
  • 4/9

चित्रांगदा सिंह
एक्ट्रेस चित्रांगदा ने गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा संग ब्याह रचाया था. 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया था. एक्ट्रेस ने अपना पूरा ध्यान अपने करियर पर लगा दिया.

बॉलीवुड स्टार्स
  • 5/9


संगीता बिजलानी
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहर संग शादी की थी. 2010 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. तब से संगीता सिंगल हैं.
 

बॉलीवुड स्टार्स
  • 6/9


मनीषा कोईराला
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोईराला की शादी Samrat Dahal से हुई थी. सम्राट नेपाल से हैं. सम्राट और मनीषा 2012 में अलग हुए थे. 
 

बॉलीवुड स्टार्स
  • 7/9

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने, एक्टर संजय खान की बेटी सुजैन संग लव मैरिज की थी. दोनों की शानदार केमिस्ट्री थी. 2000 से 2014 दोनों की शादी चली. इस शादी से दोनों को दो बेटे हुए. तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन के बीच अच्छी दोस्ती है. सुजैन से अलग होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी नहीं की.

बॉलीवुड स्टार्स
  • 8/9


कोंकणा सेन 
एक्ट्रेस कोंकणा सेन की शादी, रणवीर शौरी संग 2010 में हुई थी, दोनों 2020 में अलग हो गए. इस शादी से उन्हें एक बच्चा भी है. इस शादी से तलाक के बाद कोंकणा ने दूसरी शादी नहीं की.

बॉलीवुड स्टार्स
  • 9/9

अमृता सिंह
अमृता सिंह की शादी एक्टर सैफ अली खान संग हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए. एक बेटा इब्राहिम अली खान और एक बेटी सारा अली खान. सैफ अली खान से तलाक के बाद उन्होंने दूसरी शादी नहीं की. हालांकि, सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर संग शादी कर ली. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement